गांव मोहल्ला देश विदेश फैलाएं गीता संदेश से जन-जन पहुंचने का संकल्प
न्यूज़ समय तक कानपुर श्रीमदभगवद गीता वैदिक न्यास द्वारा आगामी 11 दिसंबर गीता जयन्ती के सुअवसर पर बनने वाली विशाल मानव श्रृंखला व अत्यावश्यक बैठक प्रधान कार्यालय पालीवाल डायग्नोस्टीक सेंटर तृतीय तल सभागार में आयोजित की गई।चारों जनपद के समस्त पदाधिकारियों सहित कार्यकारिणी एवं मानवश्रृंखला हेतु सक्रिय हुई। भवानी भीख प्रान्त संघ चालक जी ने अपने सम्बोधन में कहा कि मानव श्रृंखला बनवाने के लिए जिला विद्यालय निरीक्षक, बेसिक शिक्षा अधिकारी व स्कूल कालेज से बातचीत करके एतिहासिक मानव श्रृंखला बनवाने पर जोर दिया। इसमें प्रमुख रूप से अखिलेश शुक्ला,अमरनाथ, परमानंद शुक्ला, दिलीप राजपूत, डाक्टर के के शुक्ला, डाक्टर उमेश पालीवाल, अशोक कुमार, महराज आदि लोग उपस्थित रहे।