शुक्रवार, अप्रैल 26, 2024
spot_imgspot_imgspot_img
होमपर्यटनगर्मी की छुट्टी को देखते हुये चलेगी वन वे ट्रेन।

गर्मी की छुट्टी को देखते हुये चलेगी वन वे ट्रेन।

न्यूज समय तक

रेलवे ने गर्मी की छुट्टी को देखते हुये,दानापुर, चंडीगढ़, कोलकाता के लिए चलेगी वन वे ट्रेन।

पीडीडीयू नगर। गर्मी की छुट्टियों में यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को देखते हुए रेलवे बेंगलूरु से दानापुर, चंडीगढ़ से संतरागाछी एवं भगत की कोठी से कोलकाता के लिए एक-एक वन वे स्पेशल ट्रेन चलाएगी। नई ट्रेनों के चलने से यात्रियों को सुविधा होगी। पूर्व मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी वीरेन्द्र कुमार ने बताया कि तीस मई को केएसआर बेंगलुरू दानापुर वन वे स्पेशल सुबह 06.50 बजे खुलेगी। यह ट्रेन बृहस्पतिवार की भोर में 04.10 बजे पीडीडीयू जंक्शन पहुंचेगी। यहां से चलकर 05.50 बजे बक्सर, 06.50 बजे आरा रुकते हुए 08.00 बजे दानापुर पहुंचेगी। इस स्पेशल ट्रेन में द्वितीय एवं तृतीय वातानुकूलित श्रेणी का 01-01,शयनयान श्रेणी के 15 कोच और साधारण श्रेणी के दो कोच होंगे। इसी तरह चंडीगढ़-संतरागाछी वन-वे स्पेशल चंडीगढ़ से 25 मई को खुली। यह ट्रेन 26 मई की शाम साढ़े छह बजे पं. दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन, 21.10 बजे गया, 23.50 बजे नेताजी सुभाषचंद्र बोस गोमो रूकते हुए 27 मई की सुबह 08.30 बजे संतरागाछी पहुंचेगी। इस स्पेशल ट्रेन में तृतीय वातानुकूलित श्रेणी के दो और शयनयान श्रेणी के 14 कोच हैं। वहीं भगत की कोठी-कोलकाता वन-वे स्पेशल भगत की कोठी से 26 मई की सुबह 06.20 बजे खुलकर 27 मई की भोर में 03.05 बजे पीडीडीयू, 04.30 बजे सासाराम, 06.40 बजे गया, 08.00 बजे कोडरमा एवं 10.07 बजे धनबाद रूकते हुए 16.20 बजे कोलकाता पहुंचेगी। इस स्पेशल ट्रेन में शयनयान श्रेणी के 12 कोच एवं साधारण श्रेणी के 02 कोच होंगे।

RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Most Popular

Recent Comments

ए .के. पाण्डेय (जनसेवक )प्रदेश महा सचिव भारतीय प्रधान संगठन उत्तर भारप्रदेश पर महंत गणेश दास ने भाजपा समर्थकों पर अखंड भारत के नागरिकों को तोड़ने का लगाया आरोप