न्यूज समय तक ब्यूरो शिवकरन शर्मा कानपुर देहात *गरीब, पिछड़े और वंचित समूह के बच्चों को पढ़ाकर समाज की मुख्य धारा से जोड़ रहे हैं परिषदीय शिक्षक : डॉ संजय निषाद* *बेसिक शिक्षा विभाग की विभिन्न योजनाओं के शुभारंभ, लोकार्पण एवं शिलान्यास समारोह के लाइव प्रसारण कार्यक्रम में बोले प्रभारी मंत्री**निपुण विद्यालय के 5 शिक्षक, समर कैंप में अच्छा करने वाले 2 शिक्षक हुए सम्मानित**पांच विद्यालय के शिक्षकों को दिया गया शासन द्वारा प्रदत्त टैबलेट*कानपुर देहात मा0 मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी के कर-कमलों से लखनऊ में बेसिक शिक्षा विभाग के महत्वपूर्ण कार्यक्रमों का लोकार्पण/शिलान्यास/शुभारंभ के अवसर पर जनपद के कलेक्ट्रेट स्थित मॉ मुक्तेश्वरी देवी सभागार में सजीव प्रसारण एवं सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस मौके पर मुख्य अतिथि मा0 मंत्री/प्रभारी मंत्री, मत्स्य विभाग, उत्तर प्रदेश सरकार डा0 संजय कुमार निषाद, विशिष्ट अतिथि मा0 सांसद अकबरपुर देवेन्द्र सिंह भोले एवं जिलाधिकारी आलोक सिंह, मुख्य विकास अधिकारी लक्ष्मी एन0 उपस्थिति में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। परिषदीय विद्यालयों में पढ़ने वाले छात्र गरीब पृष्ठभूमि से आते हैं, उनके माता-पिता उनकी शिक्षा को लेकर इतने सजग नहीं होते जितने की कॉन्वेंट विद्यालय में पढ़ने वाले बच्चों के माता-पिता जागरूक रहते हैं। ऐसे गरीब, वंचित और पिछड़े परिवार के छात्रों को बिना किसी दंड और भय के शिक्षित करते हुए राष्ट्र की मुख्य धारा से जोड़ना और समाज उपयोगी नागरिक पैदा करना सरकारी विद्यालयों के शिक्षकों द्वारा ही संभव है। यह विचार बेसिक शिक्षा विभाग से जुड़ी हुई योजनाओं के लखनऊ से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा किए जा रहे लोकार्पण, शिलान्यास एवं शुभारंभ के लाइव प्रसारण के अवसर पर कलेक्ट्रेट सभागार में मा0 प्रभारी मंत्री डॉ0 संजय निषाद ने कहीं। मा0 मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा आज लखनऊ से बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा प्रत्येक जनपद में खोले जा रहे मुख्यमंत्री अभ्युदय विद्यालय और उच्चीकृत कस्तूरबा गांधी विद्यालयों का उद्घाटन एवं शिलान्यास किया। साथ ही प्रदेश की सभी बीआरसी व चयनित विद्यालयों में स्थापित डिजिटल कक्षाओं का भी उद्घाटन किया। उक्त कार्यक्रम का सीधा प्रसारण जनपद और बीआरसी स्तर पर कराया गया। जनपद स्तर पर भी मा0 प्रभारी मंत्री, मा0 सांसद देवेन्द्र सिंह भोले, जिलाधिकारी आलोक सिंह द्वारा कलेक्ट्रेट सभागार में लाइव प्रसारण देखा गया, तत्पश्चात जनपद के घोषित 677 विद्यालयों में से पांच निपुण विद्यालयों प्राथमिक विद्यालय रूरा, ज्योतिष, नटपुरवा, गौरियापुर, ठकुरनगढ़ेवा के शिक्षकों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। समर कैंप में अच्छा कार्य करने वाले दो शिक्षकों लता अग्निहोत्री और श्वेता देवी को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। पांच विद्यालयों उच्च प्राथमिक मुखलिसपुर, नरिहा, सरियापुर, बीबापुर और सरौटा के शिक्षकों को शासन द्वारा प्रदत्त टैबलेट प्रदान किए गए। इस दौरान उपस्थित मा0 सांसद भोले सिंह ने कहा कि बेसिक शिक्षा में वर्तमान सरकार के प्रयासों से आमूल चूल परिवर्तन दिखाई दे रहा है। विद्यालय पहले से ज्यादा सुसज्जित और कक्षाएं डिजिटल हो गई है। इस दौरान जिलाधिकारी आलोक सिंह, मुख्य विकास अधिकारी लक्ष्मी एन, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अजय कुमार मिश्रा, चेयरमैन अकबरपुर प्रतिनिधि जितेंद्र सिंह गुड्डन, एसआरजी अनंत त्रिवेदी समेत शिक्षक आदि उपस्थित रहे।