प्रति कार्ड पर एक यूनिट तथा उसके बाद एक से दो किलो की करता है कटौती!?
श्रीराम अग्निहोत्री न्यूज़ समय तक ब्यूरो फतेहपुर
फतेहपुर यूपी सरकार तथा केंद्र सरकार लगातार गरीबों के हक के लिए नई-नई योजनाएं चलाती रहती है जहां यूपी की सरकार ने गरीबों के लिए फ्री राशन वितरण की योजना चलाई है जिसमें प्रति यूनिट गरीबों को 5 किलो राशन गेहूं व चावल दिया जाता है हालांकि उत्तर प्रदेश की सरकार हर संभव पास कर रही है कि गरीबों का राशन समय से मिलता रहे लेकिन कोटेदारों की मनमानी के चलते प्रति यूनिट एक से दो किलो की कटौती की जाती है।
वही आपको बताते चलें की जनपद फतेहपुर के विकासखंड विजयीपुर के भोगलपुर गांव के कार्ड धारको ने मीडिया के समक्ष अपना दुख दर्द बयां किया जहां कार्ड धारकों ने बताया कि कोटेदार द्वारा प्रति कार्ड पर एक यूनिट तथा उसके बाद एक से दो किलो की कटौती की जाती है! कार्डधारकों ने बताया कि कोटेदार से कटौती किए जाने का कारण पूछा जाता है तो वह आग बबूला हो जाता है और ज्यादा पूछे जाने पर राशन ना दिए जाने की बात करता है। और कहता है कि अधिकारियों का आदेश है हालांकि जब मीडिया की टीम मौके पर पहुंची तो वहां की वास्तविक घटना को देखकर दंग रह गए आपको बताते चलें की कार्ड धारकों ने मीडिया के समक्ष इस प्रकार अपना दुख दर्द बयां किया जैसे कि वह किसी ईश्वर के सामने दुख दर्द अपना बयां कर रहे हो जब टीम ने कोटेदार के दुकान पर बोर्ड नहीं लगा पाया तो बोर्ड न लगे होने का कारण पूछा गया तो कोटेदार स्पष्ट जवाब नहीं दे पाया वही कोटेदार के दुकान के पास ही सूअर बाड़ा कोठारी के ऊपर स्थान पर कोटेदार के दुकान का राशन बोर्ड पड़ा हुआ पाया गया जबकि गांव के अंदर सूअर पाले जाने पर तरह-तरह की बीमारियां उत्पन्न होती है उसी स्थान के बगल से खाने वाला राशन वितरण किया जाता है।हालांकि जब मीडिया की टीम ने भी कोटेदार से राशन काटे जाने की बात पूछी तो कोटेदार मीडिया के सामने भी स्पष्ट जवाब नहीं दे पाया अर्थात उसका मुंह बंद रहा अब ऐसी दशा में देखने वाली बात यह है कि कार्ड धारक मीडिया के सामने अपना दुख दर्द इस प्रकार बयां कर रहे थे जिससे साफ तौर पर अंदाजा लगाया जा सकता है कि कार्ड धारकों का अधिकारियों के ऊपर से भरोसा बिल्कुल से हट चुका हैं। हालांकि गांव की जनता तथा मीडिया कर्मी विजयीपुर ब्लॉक के सप्लाई इंस्पेक्टर से बात की गई तो उन्होंने कहा अगर कोटेदार ऐसा करता है तो शिकायत आने पर कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी आप देखने वाली बात यह होगी कि योगी बाबा की सरकार पर ऐसे भ्रष्ट कोटेदार के ऊपर क्या कार्रवाई होती है या लें देकर इतिश्री कर दी जाएगी!?