न्यूज समय तक न्यूज समय तक बिल्हौर ब्यूरो शिवाजी पांडेय* गणेश चतुर्थी के दिन से शुरू हुए गणपति महोत्सव का समापन शनिवार को हुआ। चौबेपुर कस्बा में 15 वा गणपति महोत्सव मनाया गया प्रतिमा का विसर्जन विधि विधान से किया गया। जुलूस के दौरान भक्तों ने अबीर गुलाल उड़ाए और…आस्था डीजे की धुन पर थिरके श्रद्धालु, गणपति बप्पा मोरिया के नारों गूंज उठा वातावरण जुलूस से लेकर विसर्जन स्थल तक सुरक्षा के रहे विशेष इंतजाम, सकुशल सम्पन्न हुआ कार्यक्रम चौबेपुर कस्बा का बहुत ही बड़ा कार्यक्रम है इसमें दस हजार से ज्यादा श्रद्धालू इस विसर्जन कार्यक्रम में सामिल हुवे।