न्यूज़ समय तक
गजानन सेवा समिति के तत्वाधान में मनाया जाएगा अष्टम गणेश महोत्सव।
विशेष संवाददाता विनय प्रकाश मिश्रा।
कानपुर। आज दिनांक 8 सितंबर 2023 को नौबस्ता स्थित बख्तौरीपुरवा चौराहा नारायणपुरी में गजानन सेवा समिति के प्रबंधक राकेश पांडेय तथा अध्यक्ष विकास तिवारी ने बताया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी बड़े ही धूमधाम एवं हर्षोल्लास के साथ अष्टम गणेश महोत्सव मनाया जाएगा।
जो कि प्रतिदिन मनमोहक भजन एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ धनुषभंग का आयोजन भी किया गया है। स्थापना दिवस 18 सितंबर दिन सोमवार को होगा एवं भंडारा प्रसाद वितरण 23 सितंबर दिन शनिवार को होगा तथा मूर्ति विसर्जन 24 सितंबर दिन रविवार को रखा गया है।
समिति ने मीटिंग में सभी कार्यक्रमों की रूपरेखा तैयार कर लिया है। मीटिंग में प्रमुख रूप से शिवप्रसाद मिश्र, आदित्य शुक्ला, पप्पू पांडेय, अभिषेक मिश्रा, श्रीधर पांडेय, हरिनारायण पांडेय, वीरू यादव, महेंद्र यादव, एवं मीडिया प्रचार-प्रसार प्रमुख विनय प्रकाश मिश्रा ब्यूरो चीफ आदि उपस्थित रहे।