ब्रेकिंग न्यूज़ शिवराजपुर
शिवराजपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत बैरी फील्ड पर लगाई गई वेरी केटिंग सावन मास का तृतीय सोमवार को देखते हुए शिवराजपुर थाना अध्यक्ष महोदय ने जगह जगह पर लगवाई बैरिकेडिंग जिससे गंगा घाट पर श्रद्धालुओं की अत्याधिक भीड़ न देखी जा सके लेकिन श्रद्धालु अन्य उपाय खोज कर गंगा घाट पर पहुंच रहे हैं जैसा कि बैरी फील्ड वेरी केटिंग गंगा रोड तिराहे पर बैरिकेटिग एवं गंगा घाट पर कई जगह बैरिकेटिग लगाकर आम जनमानस को रोकने का किया जा रहा है प्रयास जिससे करो ना काल में अधिक भीड़ इकट्ठा ना हो सके