श्रीराम अग्निहोत्री न्यूज़ समय तक ब्यूरो फतेहपुर
फतेहपुर आज जिला गंगा समिति, फतेहपुर द्वारा गंगा स्वच्छता हेतु आम जन मानस को जागरूक करने के लिए “गंगा साइकिल रन” का आयोजन ओम घाट भिटौरा से चन्दीपुर मोड़ तक किया गया । राज्य स्वच्छ गंगा मिशन की यूनिट हेड श्रीमती सोनालिका सिंह एंव स्वामी विज्ञानान्द सरस्वती महाराज तथा रामानुज त्रिपाठी DFO फतेहपुर द्वारा झंड़ी दिखा कर साइकिल रेस को रवाना किया गया । साइकिल रेस में विभिन्न विद्यालयों एवं NCC के बच्चों के द्वारा प्रतिभाग किया गया, तथा साइकिल रेस में प्रथम स्थान कृष्ण कुमार व खुशी, द्वितीय स्थान पर आफरोज व सलोनी तृतीय स्थान राना सिंह व क्षमा चतुर्थ स्थान अनू व नन्दनी तथा पचंम स्थान रितुराज पटेल व श्रद्धा ने प्राप्त किया स्थान प्राप्त करने वाले सभी प्रतिभागीयों को पुरस्कार व प्रमाण पत्र वितरित किया गया । कार्यक्रम में ज्ञान प्रकाश तिवारी DPO द्वारा गंगा स्वच्छता की शपथ दिलायी गयी । कार्यक्रम में नमामि गंगे के जिला संयोजक शैलेन्द्र शरण सिम्पल, श्री दुजीदेवी मेमोरियल इण्टर कालेज के प्रधानाचार्य, गंगा समग्र के धीरज सिंह, राकेश कुमार शर्मा, उपप्रभागीय वन अधिकारी, सुरेन्द्र पाठक, मनोज सोनी, शैलेन्द्र परिहार एवं रूप सिंह क्षेत्रीय वन अधिकारी फतेहपुर सहित वन विभाग के समस्त अधिकारी एवं कर्मचारी मौजुद रहे ।