सोमवार, दिसम्बर 4, 2023
spot_imgspot_imgspot_img
होमउत्तर प्रदेशफतेहपुरगंगा महोत्सव का समापन

गंगा महोत्सव का समापन

गंगा समग्र द्वारा 26 अक्टूबर से मनाया जा रहा था महोत्सव

श्रीराम अग्निहोत्री न्यूज़ समय तक ब्यूरो फतेहपुर

फतेहपुर गंगा महोत्सव के अंतर्गत आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों का समापन आज एक समारोह में CPS बिंदकी फतेहपुर में किया गया l गंगा समग्र, गंगा वाहिनी और गंगा सेविका के सभी पदाधिकारी / कार्यकर्ताओं ने चिल्ड्रन पब्लिक स्कूल बिंदकी के नन्हे मुन्नों के साथ रैली निकाल कर मां गंगा की अविरलता और निर्मलता के प्रति लोगों को जागरूक किया ।
रैली के पश्चात गंगा गोष्ठी का आयोजन विद्यालय परिसर के सभागार में किया गया।
मुख्य अतिथि के रूप में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जिला प्रचारक योगेश जी और गंगा समग्र के प्रांत संयोजक राजेश तिवारी उपस्थित रहे।
प्रांत संयोजक राजेश तिवारी ने राष्ट्रीय नदी दिवस पर विद्यालयों में बड़ी मात्रा में चलाये गये जागरूकता अभियानों के लिए गंगा समग्र फतेहपुर के सभी दायित्वधारियों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि आप सब की मेहनत से ही आपका जिला पूरे भारतवर्ष में अग्रणी रहा ,जिसके लिए आप सभी को बहुत-बहुत बधाई।
विद्यालय के बच्चों द्वारा गंगा स्वच्छता ,गंगा बचाओ एवं प्रदूषण नियंत्रण पर गीत प्रस्तुत किये गये l
प्रान्त के बेतवा विभाग प्रमुख कुलदीप भदौरिया ने गंगा नदी के साथ-साथ सभी तालाबों व झीलों को भी स्वच्छ रखने की बात कही l प्रान्त कार्यकारिणी सदस्य प्रवीण पांडेय ने बताया कि हम लोगो को गंगा नदी मे गिरने वाली फैक्ट्री व कारखानों के गंदे पानी को भी रोकने का पूरा प्रयास करना है। कार्यक्रम के अंत में सभी का धन्यवाद करते हुए गंगा समग्र के जिला संयोजक धीरज राठौर ने कहा कि गंगा की स्वच्छता समाज के सहयोग बिना संभव नहीं है। भारत सरकार के साथ-साथ हम सबको भी मिलकर ही मां गंगा को अपने पुराने स्वरूप में लाने के लिए कार्य करना होगा। गंगा समग्र फतेहपुर के संरक्षक श्री संजय श्रीवास्तव जी ने भारतीय संस्कृति और इतिहास के उत्थान एवं पतन की साक्षी पुण्य सलिला मां गंगा समेत समस्त सहायक नदियों, जलाशयों और जलतीर्थों की रक्षा का संकल्प विद्यालय के समस्त शिक्षक शिक्षिकाओं एवं बच्चों को दिलाया l गंगा वाहिनी जिला संयोजक सुयश गौतम ने कहा कि हमें गंगा सहित किसी भी नदी के तट पर मैले कपड़े नहीं छोड़ने चाहिए l इस मौके पर गंगा समग्र फतेहपुर के सहसंयोजक कपिल कुमार दुबे, प्रशांत गौतम, अंकित जायसवाल, आदर्श द्विवेदी, आलोक श्रीवास्तव, श्रीमती कल्पना सिंह, श्रीमती अपर्णा पांडेय, श्रीमती वंदना द्विवेदी, देवनारायण मिश्रा, गोविंद अग्रहरि सहित समस्त गंगा भक्त उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Most Popular

Recent Comments