गंगा नदी में बढ़े पानी से किसानों की बढ़ी मुसीबतें
गंगा नदी में अचानक आई बाढ़ से कटरी के किसानों की हजारों बीघा फसल हुई जलमग्न
किसानों की धान, तिल्ली, शकरकंद,मिर्च, प्याज सहित कई अन्य फसलें हुई बर्बाद,कर्ज में डूबा किसान
श्रीराम अग्निहोत्री न्यूज़ समय तक ब्यूरो चीफ फतेहपुर
फतेहपुर हुसैनगंज क्षेत्र के किसानों की मुसीबतें कम होने का नाम नहीं ले रही,पिछले कुछ दिन पूर्व हुई भारी वर्षा से जहां किसानों की धान, केला,तिल्ली, सरसो की फसल को नुकसान हुआ था, वही अब गंगा के किनारे बसे किसानों पर मुसीबत आ पड़ी, 5 दिन पूर्व गंगा नदी में अचानक जलस्तर बढ़ने से कटरी के किसानों की बोई गई फसल डूब गई! हुसैनगंज इलाके के गंगा नदी के किनारे बसे गांव के किसान गंगा की तलहटी पर स्थित भूमि पर अपना व्यवसाय करते हैं, नदी के किनारे स्थित भूमि में किसान अपनी फसल बोकर अपने परिवार का पेट पालते हैं! गंगा नदी में पानी बढ़ने से अब इन किसानों पर मुसीबत आ खड़ी हुई है! हुसैनगंज क्षेत्र के खुसरूपुर,भिटौरा,आलमपुर नरही, कैंडेपुर,खेरवा,असनी,मातिनपुर, सेनपुर कटरी,फिरोजपुर कटरी,गढ़ी,देवनानार,लोधौरा, रा मशाला,महेवा, सिहार,नरौली बुजुर्ग सहित कई गांव गंगा नदी के किनारे बसे हैं इन गांव के किसानों की मुख्य रोजी-रोटी खेती है,खेती के सहारे वे अपने परिवार का भरण पोषण करते हैं! लेकिन कुदरत की मार से अन्नदाता मुश्किल में पड़ गया है! इधर करीब 5 दिन पूर्व गंगा नदी में अचानक जलस्तर बढ़ने से इन गांव के किसानों की हजारों बीघा फसल पानी में डूब गई! पानी में डूबने से किसानों की शकरकंद,तिल्ली, प्याज, मिर्चा, धान की फसल बर्बाद होकर रह गई! गढ़ी गांव के किसान शिवदास, शैलेंद्र बहादुर सिंह, जितेंद्र सिंह, विपिन सिंह, सतनाम सिंह,सिहार गांव के किसान ननकऊ मौर्य, टेकचंद मौर्य, बृजलाल तथा महेवा गांव के किसान दिनेश कुमार,राजकुमार, धीरेंद्र राम सिंह फूलचंद, रामखेलावन आदि किसानों ने बताया कि हम लोग किसी तरह से ब्याज का पैसा लेकर फसल बोते हैं! फिर फसल तैयार होने के बाद सूदखोर का कर्ज चुकाते हैं, इधर गंगा में पानी बढ़ने के कारण हम लोगों की फसल डूब कर बर्बाद हो गई अब हम लोग लिए गए कर्ज की भरपाई कैसे कर पाएंगे कटरी के किसानों ने जिलाधिकारी से मांग की है कि सर्वे कराकर बर्बाद हुई फसल का उचित मुआवजा दिलाया जाए!