बुधवार, अक्टूबर 4, 2023
spot_imgspot_imgspot_img
होमKanpurगंगादीन इंटर कॉलेज मे कंट्रोलर ने शिक्षको से अभदता से बातचीत किया

गंगादीन इंटर कॉलेज मे कंट्रोलर ने शिक्षको से अभदता से बातचीत किया

गंगादीन इंटर कॉलेज मे कंट्रोलर ने शिक्षको से अभदता से बातचीत किया

न्यूज़ समय तक

शिक्षक दिवस पर शिक्षक का अपमान, शिक्षको मे रोष*शिक्षक दिवस के अवसर पर आज उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के महामंत्री राहुल मिश्रा शिक्षक की समस्या को लेकर विघालय गये थे। वहा के स्टाफ ने 8 अगस्त को बुलाकर निस्तारण का आश्वासन दिया था।जिस पर वह अपने शिक्षक साथियो के साथ वापस लौट रहे थे ,उसी दौरान गेट पर प्राधिकृत नियंत्रण प्रदीप त्रिपाठी से दो शिक्षको की समस्या से अवगत कराया तो वह अभद्रता का परिचय दिया । इस बाबत राहुल मिश्रा ने कहा कि हम कन्ट्रोलर साहब को दो शिक्षको की समस्या से अवगत कराया,जिस पर वह आक्रोशित होकर कहने लगे गंगादीन गौरीशंकर के शिक्षक हराम का वेतन लेते है, जिस पर हमने अमर्यादित भाषा से बातचीत न करने की बात कही तो वह और ज्यादा उत्तेजित हो गये व मारपीट पर उतारू हो गये,शिक्षको ने बीच-बचाव कर अलग कराया। शिक्षक दिवस पर एक अघिकारी के द्वारा अभद्रता व अमर्यादित भाषा के प्रयोग से शिक्षको मे बेहद आकोश व्यापक है। जिस बारे मे जिला विघालय निरीक्षक व सयुंक्त शिक्षा निदेशक को पत्र लिखकर कार्यवाही की मांग व सार्वजनिक रूप से माफी मांगने की मांग किया। यदि इस पर गंभीरतापूर्वक विचार नही किया गया तो संगठन आदोलन के लिए बाध्य होगा।

RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Most Popular

Recent Comments