न्यूज समय तक फिरोजाबाद से राघवेंद्र सिंह
खेत की रखवाली करने गए किसान की अज्ञात जानवर के हमले से मौत
किसान का शव लोगों ने खेत पर पड़ा देखा किसान के परिवार मैं मचा कोहराम सिरसागंज के ग्राम जरेला में बीती रात खेत की रखवाली करने गए किसान की अज्ञात जानवर के हमले से मौत हो गयी । सुबह शौच को गए ग्रामीणों ने खेत पर जब किसान को मृत पड़ा पाया तो तत्काल ही सूचना परिजनों को दी । घटना में मृत हुए के परिवारी जनों ने बताया कि किसान राकेश कुमार पुत्र माधौ सिंह राजपूत उम्र करीब 45 वर्ष बीती रात घर से खाना खाकर टॉर्च लेकर अपने खेत मैं खड़ी मटर की फसल की आवारा पशुओं से रखवाली करने गया था । रात को किसी आवारा पशु ने अंधेरे में राकेश पर हमला कर दिया जिससे राकेश बुरी तरह चुटैल हो गया और संभवतः उसकी अंदरूनी चोटों से घटनास्थल पर ही मौत हो गयी । मृतक किसान राकेश के परिजनों मैं उसकी पत्नी श्रीमती देवी , 2 पुत्र व 2 पुत्रियां हैं । घटना की सूचना पाते ही इलाका पुलिस के थाना प्रभारी उदयवीर मलिक ने मौके पर उपनिरीक्षक आजाद सिंह व फोर्स को भेज दिया । पुलिस ने मौके पर आवश्यक कार्यवाही करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है ।