रसूलाबाद ।रसूलाबाद तहसील मुख्यालय में एक ओर जहां जिलाधिकारी की अध्यक्षता में सम्पन्न सम्पूर्ण समाधान दिवस में जनपद के अधिकारी जनता की शिकायतों का निस्तारण कर रहे थे तो वही दूसरी ओर अधिकारियों के ड्राइवर गाड़ियों में कही ताश खेल रहे तो कोई सरकारी गाड़ी सीधे बियर की दुकान पर ले जाकर ड्राइवर बियर पीते देखे गए ।
सुबह तहसील दिवस सम्पन्न के बाद बोलेरो नम्बर यूपी 78 जीजे 6960 उत्तर प्रदेश सरकार का बोर्ड लगाए गाड़ी वियर की दुकान पर ड्राइवर ने ले जाकर वीयर वही दुकान पर बैठकर पी ।दूसरी कार यूपी 77 जी 0 627 के कर्मचारी थाने पर कार खड़ी कर बेधड़क ताश खेलते देखे गए
अब इन लापरवाह कर्मचारियों के खिलाफ विभागीय अधिकारी क्या कार्यवाही करते है जिस पर जनता की निगाहें लगी हुई है ।