खाद सुरक्षा टीम ने 95 लीटर सरसों तेल को सीज किया
श्रीराम अग्निहोत्री न्यूज़ समय तक ब्यूरो चीफ फतेहपुर*फतेहपुर आयुक्त, खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन, उ०प्र० लखनऊ व जिलाधिकारी, फतेहपुर के आदेश के क्रम एवं सहायक आयुक्त (खाद्य) ll,फतेहपुर देवेन्द्र पाल सिंह के निर्देशन में आगामी दीपावली. गोवर्धन पूजा एवं भाईदूज पर्व के अवसर पर मिलावटी खाद्य एवं पेय पदार्थ में मिलावट पर प्रभावी रोकथाम हेतु चलाये जा रहे विशेष प्रवर्तन अभियान में खाद्य सचल दल द्वारा जनपद फतेहपुर के दो खाद्य प्रतिष्ठानों से निरीक्षण के पश्चात् सरसों तेल के 02 नमूना संग्रहित किये एवं शेष लगभग 504 लीटर सरसों तेल को सीज किया जिसकी अनुमानित कीमत लगभग ₹72000 हैं। प्रतिष्ठान जिनसे नमूनों संग्रहित किए ….1.ऋषभ विश्वकर्मा ,कोड़ा जहानाबाद के प्रतिष्ठान से सरसों तेल का एक नमूना संग्रहित किया एवं शेष 409 लीटर सरसों तेल सीज किया।2.महेश ,कोड़ा जहानाबाद के प्रतिष्ठान से सरसों तेल का एक नमूना संग्रह किया एवं शेष 95 लीटर सरसों तेल को सीज किया. उक्त कुल 02 नमूना को वास्ते जाँच हेतु खाद्य विश्लेषक प्रयोगशाला भेजा गया। जॉच रिपोर्ट प्राप्त होने के उपरांत खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम 2006 की सुसंगत धाराओं के अन्तर्गत कार्यवाही की जायेगी। दुकानों के निरीक्षण दौरान टीम द्वारा दुकानदारों को मिलावटी खाद्य पदार्थ न बेचने, दुकान परिसर में स्वच्छता बनाये रखने, खाद्य पदार्थों की शुद्धता बनाये रखने तथा खाद्य लाइसेंस / पंजीकरण के बिना खाद्य कारोबार न करने के निर्देश दिये गये। इस मौके पर खाद्य सचल दल में सहायक आयुक्त (खाद्य) ll देवेंद्र पाल सिंह ,मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी सी०एल० यादव एवं खाद्य सुरक्षा अधिकारीगण ए0के0 सिंह, एम०के० यादव, रवि शेखर कुशवाहा एवं राम बाबू सोनकर एवं खाद्य सहायक सहायक श्री अरुण कुमार मौजूद रहे।