शनिवार, दिसम्बर 9, 2023
spot_imgspot_imgspot_img
होमखाद्य खजानाखाद्यान्न का मुफ्त वितरण 05 से 20 नवम्बर, 2023 तक

खाद्यान्न का मुफ्त वितरण 05 से 20 नवम्बर, 2023 तक

न्यूज ऑफ इंडिया (एजेन्सी)

न्यूज़ समय तक लखनऊ: 03 नवम्बर, 2023
अन्त्योदय एवं पात्र गृहस्थी कार्डधारकों कोे राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम-2013 के तहत माह नवम्बर के सापेक्ष आवंटित खाद्यान्न का निःशुल्क वितरण 05 नवम्बर से 20 नवम्बर, 2023 के मध्य कराया जाएगा। अन्त्योदय राशनकार्डों को 14 किग्रा0 गेहूँ और 21 किग्रा चावल (35 कि0ग्रा० खाद्यान्न) तथा पात्र गृहस्थी राशन कार्डों से सम्बद्ध यूनिटों पर 02 कि0ग्रा0 गेहूँ व 03 कि0ग्रा0 चावल (05 कि0ग्रा0 खाद्यान्न) प्रति यूनिट का निःशुल्क वितरण लाभार्थियों में सुनिश्चित कराया जायेगा।
यह जानकारी प्रदेश के खाद्य आयुक्त, सौरभ बाबू ने आज यहां देते हुए बताया कि खाद्यान्न के निःशुल्क वितरण में पोर्टेबिलिटी ट्रान्जेक्शन की सुविधा उपलब्ध रहेगी। उचित दर दुकानदार अपने उपलब्ध स्टॉक की सीमा तक पोर्टेबिलिटी ट्रांजेक्शन कर सकेंगे। उन्होंने बताया कि इस योजना के तहत गेहूँ और चावल के निःशुल्क वितरण की अन्तिम तिथि 20 नवम्बर, 2023 होगी। इस दिन आधार प्रमाणीकरण के माध्यम से आवश्यक वस्तुओं को प्राप्त न कर सकने वाले उपभोक्ताओं के लिए मोबाइल ओ0टी0पी0 वेरीफिकेशन के माध्यम से मुफ्त वितरण किया जा सकेगा।

RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Most Popular

Recent Comments