न्यूज़ समय तक

खाटूश्यामजी में दर्दनाक हादसा, द्वार खुलते ही मची भगदड़, तीन महिलाओं की कुचलकर मौत, तीन घायल
सुबह 5 बजे जैसे ही द्वार खुले, भक्तों की भीड़ बेकाबू हो गयी और ये बड़ा हादसा हो गया.
श्रीखाटूश्यामजी धाम-:
सीकर के खाटूश्यामजी में बाबा श्याम के मासिक मेलें में भगदढ़ मच गयी. सुबह 5 बजे मंदिर के प्रवेश द्वार खुलते ही भीड़ का दबाव बढ़ने से भगदड़ मच गयी.
जानकारी के मुताबिक भगदड़ में तीन महिला श्याम भक्तों की मौत हो गयी, अभी एक महिला की शिनाख्त हो सकी है. भगदड़ में तीन और लोग भी घायल हुए हैं.
भगदड़ में घायल दो लोगों को जयपुर रैफर किया गया है. वही मृतकों के शव खाटूश्यामजी सीएचसी की मोर्चरी में रखवाये गये हैं. सूचना के बाद से थानाधिकारी रिया चौधरी मौके पर हैं और हालात पर प्रशासन नजर बनाए हुए हैं.