न्यूज़ समय तक फिरोजाबाद
खाकी का एक और शर्मसार करने वाला ऑडियो हुआ वायरल खबर चलने के डर से दे रहा है धमकी खबर चलने के डर से बौखलाए* सिपाही का एक और ऑडियो वायरल बौखलाए सिपाही ने दी खनन करता को धमकी खाकी के संरक्षण में चल रहा था अवैध खनन वायरल ऑडियो में बौखलाया सिपाहीकर रहा है अभद्रता पूर्ण संवाद**पूरा मामला टूंडला के थाना नगला सिंघी का है अबैध खनन की ऑडिओ वायरल होने से बौखलाये पुलिस कर्मी ने खनन कर्ता को दी। धमकी जिसमें वह गाली देते हुए कह रहा है कि तू ……. बहुत बड़ा बन रहा है। में जीआरपी में हूँ तू मेरा …….उखड़ वाना चाह रहा है तुझे शर्म आनी चाहिए तूने और अंकित ने ऑडियो वायरल की है। मैं वहां अब हूँ ही नहीं…. और सफाई देते हुए कह रहा है कि न मैंने ट्रैक्टर चलवाये ओर ना ही मेरा कोई कुछ नहीं कर सकता।मैं झाँसी मैं हूँ।जोजो करना हो वह कर ले।