सोमवार, सितम्बर 16, 2024
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
होमअपना देशखाकी का एक और शर्मसार करने वाला ऑडियो हुआ वायरल

खाकी का एक और शर्मसार करने वाला ऑडियो हुआ वायरल

न्यूज़ समय तक फिरोजाबाद

खाकी का एक और शर्मसार करने वाला ऑडियो हुआ वायरल खबर चलने के डर से दे रहा है धमकी खबर चलने के डर से बौखलाए* सिपाही का एक और ऑडियो वायरल बौखलाए सिपाही ने दी खनन करता को धमकी खाकी के संरक्षण में चल रहा था अवैध खनन वायरल ऑडियो में बौखलाया सिपाहीकर रहा है अभद्रता पूर्ण संवाद**पूरा मामला टूंडला के थाना नगला सिंघी का है अबैध खनन की ऑडिओ वायरल होने से बौखलाये पुलिस कर्मी ने खनन कर्ता को दी। धमकी जिसमें वह गाली देते हुए कह रहा है कि तू ……. बहुत बड़ा बन रहा है। में जीआरपी में हूँ तू मेरा …….उखड़ वाना चाह रहा है तुझे शर्म आनी चाहिए तूने और अंकित ने ऑडियो वायरल की है। मैं वहां अब हूँ ही नहीं…. और सफाई देते हुए कह रहा है कि न मैंने ट्रैक्टर चलवाये ओर ना ही मेरा कोई कुछ नहीं कर सकता।मैं झाँसी मैं हूँ।जोजो करना हो वह कर ले।

RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Most Popular

Recent Comments

Hindi