ब्रेकिंग न्यूज़
बस्ती यूपी।
नाबालिक बच्चो के चेहरे पर कालिख पोतकर धुमाने वाले 15 आरोपी गिरफ्तार
डीएम सौम्या अग्रवाल एसपी आशीष श्रीवास्तव ने गांव पहुंचकर लिया जायजा
सीओ हरैया शेषमणि उपाध्याय पूरी रात गौर में डाले रहे डेरा तभी हो पाई गिरफ्तारी
पंचायत में मानवता को सर्मसार करने वाली घटना के बाद तरह तरह की चर्चाये
सूचना मिलने पर एसओ ने दिखाई होती गंभीरता तो शायद नही होती यह घटना
एसओ की माने तो नही मिल पाई सूचना जिसके चलते कार्यवाही में हुई देरी
आखिर गांव में तैनात चौकीदार बीट सिपाही और दरोगा कहां सो रहे थे
गौर पुलिस की लापरवाही का खामियाजा भुगत रहे नाबालिक प्रेमी युगल
सीओ के निर्देश पर 3(1) ड,द,ध 3(2)VA SC/ST ACT. की हुई बढ़ोत्तरी।
धर्मेंद्र पांडेय