बुधवार, सितम्बर 11, 2024
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img

खबरें अलीगढ़ से

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अलीगढ़ आगमन स्पेशल बुलेटिन सुबह 10 बजे**दिनांक- 11-09-2021, दिन:मंगलवार*🏦 *प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी स्वागत करने पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, कुछ देर में पहुंचेंगे प्रधानमंत्री*प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी तथा ताला उद्योग के लिए विख्यात अलीगढ़ को मंगलवार को दो नायाब तोहफे देंगे। प्रधानमंत्री अलीगढ़ में करीब दो घंटे के दौरे में राजा महेन्द्र सिंह राज्य विश्वविद्यालय का शिलान्यास करने के साथ डिफेंस यूपी कारिडोर अलीगढ़ नोड के कार्य की प्रगति की समीक्षा भी करेंगे। कार्यक्रम स्थल अलीगढ़ शहर से छह किलोमीटर की दूरी पर है।प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के अलीगढ़ आगमन से पहले ही उनके जोरदार स्वागत की तैयारी है। सीएम योगी आदित्यनाथ व डिप्टी सीएम डॉ. दिनेश शर्मा मंत्रिमंडल के सहयोगियों, सांसद तथा विधायकों के साथ पीएम नरेन्द्र मोदी का स्वागत करने के लिए अलीगढ़ की हवाई पट्टी पर मौजूद हैं। पुलिस ने यहां पर सुरक्षा की कड़ी व्यवस्था की है। अलीगढ़ ही नहीं पास के जिलों में सुरक्षाकर्मी काफी मुस्तैद हैं। प्रधानमंत्री अलीगढ़ में राजा महेंद्र प्रताप सिंह विश्वविद्यालय का शिलान्यास करने के साथ ही यूपी डिफेंस कारिडोर के अलीगढ़ नोड की कार्य प्रगति की समीक्षा करेंगे।🏦 *कोरोना एलर्ट:भारत में लगातार पांचवें दिन कम रहे कोरोना के मामले, बीते 24 घंटों में आए 25 हजार नए मरीज*भारत में कोरोना संक्रमण कम होता दिख रहा है। देश में 9 सितंबर के बाद से कोरोना के मामले लगातार घट रहे हैं।कोरोना के नए मामलों में लगातार पांचवें दिन गिरावट दर्ज की गई है। देश में बीते 24 घंटों में कोरोना के 25 हजार नए मामले सामने आए हैं। इसमें से 15 हजार मामले अकेले केरल राज्य से हैं। मंगलवार सुबह स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटों में 25,404 नए कोरोना केस आए। इस दौरान पिछले 24 घंटे 339 कोरोना मरीजों की संक्रमण के कारण मौत हुई है। 37,127 लोग कोरोना से ठीक भी हुए हैं यानी कि 12,062 एक्टिव केस कम हो गए।भारत में आए कोरोना के कुल 25,404 मामलों में से सबसे अधिक मामले केरल में सामने आए हैं। केरल में सोमवार को कोविड के 15,058 नए मामले आए। जिसके संक्रमितों की संख्या बढ़कर 43 लाख 90 हजार 489 हो गई। वहीं, संक्रमण से 99 और मरीजों की मौत होने से मृतक संख्या 22,650 हो गई है। राज्य के 14 जिलों में से त्रिशूर में कोविड के सबसे अधिक 2158 मामले आए हैं। हालांकि, केरल में भी कोरोना संक्रमण के नए मामलों में कमी देखी गई है।🏦 *कोरोना की तीसरी लहर की आशंका के बीच पांच से 12 साल तक के बच्चों के लिए अगले माह तक टीका*दुनिया भर में कोरोना वायरस के डेल्टा स्वरूप से बढ़ते संक्रमण के मामलों और तीसरी लहर की आशंका के बीच पांच से 12 साल तक के बच्चों के लिए टीका अगले माह तक उपलब्ध हो सकता है। यह कम उम्र के बच्चों के परिजन के लिए राहत की बात होगी क्योंकि अभी तक टीके केवल 12 साल और उससे ऊपर के बच्चों के लिए ही उपलब्ध थे। यह जानकारी इस अभियान से जुड़े दो विशेषज्ञों ने दी है।अमेरिकी खाद्य एवं औषधि प्रशासन (एफडीए) के पूर्व आयुक्त एवं फाइजर बोर्ड के सदस्य डॉ. स्कॉट गोटलिब ने कहा है कि कम उम्र के बच्चों के लिए टीकों की मंजूरी मिलने के लिए क्लीनिकल आंकड़ों की त्वरित समीक्षा जरूरी होगी। गोटलिब ने सीबीएस के ‘फेस द नेशन’ कार्यक्रम में कहा कि सबसे बेहतर स्थिति में, फाइजर के टीके कम उम्र के बच्चों के लिए 31 अक्तूबर तक तैयार हो जाएंगे। उन्होंने कहा, फाइजर ने जिस तरह के आंकड़े जुटाए हैं, उन पर मुझे भरोसा है। टेक्सास चिल्ड्रेन्स हॉस्पिटल में अंतरिम बाल रोग प्रमुख डॉ. जेम्स वर्सालोविक ने कहा कि कम उम्र के बच्चों के लिए टीकों की मंजूरी अक्तूबर तक मिलने की संभावना को लेकर वह गोटलिब से सहमत हैं। डॉ. वर्सालोविक ने कहा, हम इन परीक्षणों को आगे ले जाने के लिए हरसंभव कोशिश कर रहे हैं।🏦 *ड्राइविंग लाइसेंस,वाहन पंजीयन और नए वाहनों के परमिट को लेकर परिवहन मंत्री का महत्वपूर्ण आदेश*आरटीओ कार्यालय से जुड़े काम जल्द पूरे होंगे। जनहित गारंटी अधिनियम के अंतर्गत सात दिनों में काम पूरे करना जरूरी होगा। इसमें ड्राइविंग लाइसेंस, वाहन पंजीयन और नए वाहनों के परमिट सात दिनों के भीतर जारी हो जाएंगे। अभी तक डीएल दस दिनों के भीतर जारी होता था। अब सात दिनों के भीतर डीएल आपके घर पहुंच जाएगा।लखनऊ समेत प्रदेश भर में यह व्यवस्था तत्काल प्रभाव से लागू होगी, जिसकी निगरानी आरटीओ और उप परिवहन अधिकारी करेंगे।उक्त बातें परिवहन विभाग की समीक्षा बैठक परिवहन निगम के सभागार में वर्चुअल माध्यम से करते हुए परिवहन मंत्री अशोक कटारिया ने कहीं। उन्होंने कहा कि भिन्न-भिन्न आकार-प्रकार की ट्रालियों के निर्माण पर तत्काल रोक लगाई जाए। ट्रालियों के पंजीयन के संबंध में तकनीकि अधिकारियों द्वारा ट्राली का डिजाइन अप्रूवल जारी हो। यहीं नहीं हर जिले में ई-रिक्शा के अलग रूट तय किए जाए। साथ ही हर आरटीओ कार्यालय में महिलाओं की सुविधा के लिए शौचालय का निर्माण कराया जाए। नए वाहनों के पंजीयन के समय वाहन की पत्रावली को परिवहन कार्यालय में प्रेषित करने की आवश्यकता को समाप्त करने के निर्देश अधिकारियों को दिए हैं।🏦 *गाड़ी चलाते समय मोबाइल पर बात करें तो सख्त कार्रवाई हो*परिवहन मंत्री ने सड़क सुरक्षा के मद्देनजर गाड़ी चलाते समय मोबाइल पर बात करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए है। उन्होंने हेल्मेट व सीट-बेल्ट की चेकिंग में तेजी लाने जाने व ओवर लोडिंग एवं अनाधिकृत वाहनों के संचालन पर कड़ी कार्रवाई करने के लिए अधिकारियों को चेतावनी भी दी है।🏦 *विधानसभा चुनाव:अलीगढ़ में किसान पंचायत में शामिल होंगे अखिलेश और जयंत*विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुटे समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के दौरे शुरू हो गए हैं। ज्यादा से ज्यादा लोगों को पार्टी से जोड़ने के लिए सदस्यता अभियान भी चल रहा है।आगामी दिनों में खैर व इगलास में किसान पंचायत की तैयारी है, जिसमें सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव व रालोद अध्यक्ष जयंत चौधरी के आने की संभावना है। सोमवार को पूर्व सांसद चौ. बिजेंद्र सिंह के किशोर नगर स्थित आवास पर इगलास क्षेत्र के वर्तमान व पूर्व प्रधान और किसानों को सदस्यता दिलाई गई।सपा जिलाध्यक्ष गिरीश यादव ने कहा कि पूरे प्रदेश में अशांति का माहौल है। जाति, धर्म के नाम पर समाज को बांटने के प्रयास किए जा रहे हैं। डीजल, पेट्रोल, रसोई गैस, विद्युत दरों में बेतहाशा वृद्धि की गई, इससे हर तबका प्रभावित है। पूर्व सांसद चौ. बिजेंद्र सिंह ने कहा कि क्या कारण हैं जो प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के अलीगढ़ में दौरे हो रहे हैं, राजा महेंद्र प्रताप सिंह का भाजपा और आरएसएस से कभी कोई रिश्ता नहीं रहा। उन्होंने बताया कि इगलास और खैर में जल्द ही किसान पंचायत होगी, जिसमें सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव और रालोद अध्यक्ष जयंत चौधरी भाग लेंगे। कार्यक्रम में लोगों को भाजपा की जनविरोधी नीतियों के बारे में बताया जाएगा।किसानों को सरकार द्वारा बनाए नए कृषि कानूनों की हकीकत समझाई जाएगी। उसके नुकसानों के बारे में बताया जाएगा। इस बार सपा और रालोद दमदारी के साथ चुनाव लड़कर भाजपा को धूल चटाएंगे। जिला उपाध्यक्ष कृपाल सिंह यादव, मनोज चौधरी, विनोद सविता, धारा सिंह सूर्यवंशी, भूदेव कुंतल आदि नेताओं ने भी विचार व्यक्त किए। इस दौरान लक्ष्मण सिंह, गोकुल सिंह, रामप्रकाश सिंह प्रधान, संजय प्रधान, देवेंद्र सिंह, जगवीर सिंह, बलवीर सिंह, नरेंद्र सिंह, सुनील शर्मा आदि को पार्टी की सदस्यता दिलाई गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता गोकुल सिंह व शंकर सिंह ने की।🏦 *अलीगढ़ः उत्तर प्रदेश में एक लाख करोड़ से अधिक का होगा निवेश : औद्योगिक विकास मंत्री सतीश महाना*औद्योगिक विकास मंत्री सतीश महाना ने कहा कि प्रदेश में अल्प समय में एक लाख करोड़ रुपये से अधिक का निवेश हुआ है। पहले प्रदेश में औद्योगिक प्लाट लेने वाले नहीं मिलते थे। अब उपलब्ध प्लाट से कई गुना आवेदन आते हैं।सतीश महाना इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन (आईआईए) के कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने ‘आईआईए अलीगढ़ जॉब पोर्टल डॉट काम’ का शुभारंभ किया। कहा कि आईआईए ने नियोक्ता एवं कारीगरों के बीच के गैप को भरने का सराहनीय प्रयास किया है। इससे उद्योग को कुशल कारीगर एवं कारीगर को रोजगार मिलेंगे। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में प्रदेश में औद्योगिक विकास की गंगा बह रही है।पहले उत्तर प्रदेश में उद्यमी उद्योग नहीं लगाना चाहते थे। अब निवेश में उत्तर प्रदेश को वरीयता दे रहे हैं। उद्यमियों को बहुत कम मूल्य पर औद्योगिक भूमि उपलब्ध कराई जा रही है। उन्होंने कहा कि डिफेंस कॉरिडोर में सिर्फ डिफेंस का समान बनाने वाले को भूमि आवंटित की जा रही है। अलीगढ़ नोड में सबसे अच्छा काम हो रहा है। उन्होंने निजी औद्योगिक क्षेत्र विकसित करने एवं समस्याओं का निस्तारण कराने का आश्वासन दिया।महाना ने कहा कि कोविड काल में आत्मनिर्भर भारत के तहत प्रदेश में ऑक्सीजन कन्संट्रेटर, वेंटिलेटर, पीपीई किट व मास्क सहित अन्य मेडिकल उपकरणों का निर्माण शुरू हुआ। इस अवसर पर सतीश गौतम, डॉ. राजीव अग्रवाल, अलीगढ़ चैप्टर के चेयरमैन शलभ जिंदल, मनोज अग्रवाल, मनीष बंसल, जितेंद्र गोयल, अजय पटेल, अतुल अग्रवाल, राहुल अग्रवाल, सुनील गर्ग, आदित्य बजाज आदि उपस्थित थे। संचालन आलोक झा एवं राजेश अग्रवाल ने किया।🏦 *यूपी बोर्ड-2021: अंक सुधार परीक्षा के लिए जिले में पहुंचीं कापियां*यूपी बोर्ड 2021 की अंक सुधार परीक्षा 18 सितंबर से 6 अक्तूबर चलेगी। जिला मुख्यालय पर कापियां भेज दी गई हैं। लिखित उत्तर पुस्तिकाओं के संकलन के लिए जिला स्तर पर एक संकलन केंद्र बनाया गया है। जिला विद्यालय निरीक्षक पदेन मुख्य नियंत्रक और प्रधानाचार्य पदेन उपनियंत्रक होंगे। सचिव डॉ. दिव्यकांत शुक्ल ने सभी पदेन उपनियंत्रकों को पत्र लिखा है कि जिन कमरों में उत्तर पुस्तिकाओं को संकलित करना है, वहां दीमक एवं सीलन बचाव की पूरी व्यवस्था है। सुरक्षा के लिए सशस्त्र पुलिस बल की तैनाती सुनिश्चित की जाए। जिन कमरों में उत्तर पुस्तिकाओं का संकलन किया जाए, वह सीसीटीवी युक्त हों। इसकी क्लिपिंग भी सुरक्षित रखी जाए। साथ 24 घंटे विद्युत आपूर्ति के लिए जनरेटर की व्यवस्था हो।हर बिषय की उत्तर पुस्तिका बंडल अलग-अलग हो। अमूमन एक ही पाली में दो विषयों की परीक्षा होने पर केंद्र एक ही बड़े बंडल में दोनों विषयों की उत्तर पुस्तिकाओं के बंडल रख देते हैं। ऐसा होने से बाद काफी दिक्कत का सामना करना पड़ता है। कई बार इस त्रुटि के कारण परीक्षाफल पूर्ण नहीं होते पाते। परीक्षा केंद्रों से प्राप्त होने वाली उत्तर पुस्तिकाओं का विवरण तिथिवार एक स्थाई रजिस्टर में अंकित किया जाए.कोठार के अंदर संबंधित कोठारी और उसके सहायक के अलावा किसी अन्य को कदापि प्रवेश न दिया जाए। प्रथम पाली की उत्तर पुस्तिका के बंडल उसी दिन दोपहर एक बजे तक दूसरी पाली के बंडल सायं सात बजे तक संकलन कें द्र में अवश्य जमा हो जाएं। निश्चित समय में बंडल न जमा हो पाने की सूचना तत्काल डीआईओएस और सचिव माध्यमिक शिक्षा परिषद को दें। जिले में राजकीय इंटर कॉलेज को संकलन केंद्र बनाया गया है।🏦 *सरकारी कर्मचारी की मौत के बाद तलाक लेने वाली बेटी अनुकंपा नौकरी की हकदार नहीं:सुप्रीम कोर्ट*सुप्रीम कोर्ट ने एक फैसला सुनाया कि किसी सरकारी कर्मचारियों की मौत के बाद तलाक लेने वाले मृतक (कर्मचारी) की बेटी अनुकंपा नियुक्ति की हकदार नहीं होगी।जस्टिस एमआर शाह और जस्टिस अनिरुद्ध बोस की पीठ ने कर्नाटक के कोषागार निदेशक द्वारा दायर उस अपील को स्वीकार कर लिया जिसमें कर्नाटक हाईकोर्ट द्वारा राज्य सरकार को वी.सोम्याश्री को अनुकंपा नियुक्ति देने का निर्देश दिया गया था। उसकी मां पी. भाग्यम्मा मांड्या जिले में द्वितीय श्रेणी सहायक के रूप में कार्यरत थीं, जिसकी 25 मार्च 2012 में मृत्यु हो गई थी।कर्नाटक सिविल सेवा (अनुकंपा के आधार पर नियुक्ति) नियम, 1996 पर गौर करने के बाद शीर्ष अदालत ने पाया कि उस समय के मानदंडों के अनुसार तलाकशुदा बेटी के लिए अनुकंपा नियुक्ति का कोई प्रावधान नहीं था।केवल अविवाहित बेटी और विधवा बेटी, जो मृतक महिला सरकारी कर्मचारी की मृत्यु के वक्त उन पर निर्भर हो और उसके साथ रह रही है, उसे ही अनुकंपा के आधार पर नियुक्ति के लिए योग्य माना जाएगा। तलाकशुदा बेटी शब्द को बाद में 2021 में एक संशोधन द्वारा इसमें जोड़ा गया।🏦 *अमेरिका : अब होगी ग्रीन कार्ड हासिल करने की राह आसान, लेकिन चुकानी होगी मोटी रकम*अमेरिका में स्थायी रूप से बसने का सपना देखने वालों के लिए अच्छी खबर है। एक नए विधेयक के वहां पारित होने से भारतीयों सहित लाखों लोगों को पूरक शुल्क का भुगतान करके ग्रीन कार्ड हासिल करने में मदद मिल सकती है।देश में रोजगार आधारित ग्रीन कार्ड का वर्षों से इंतजार कर रहे लाखों लोग, जिनमें बड़ी संख्या में भारतीय भी शामिल हैं पूरक शुल्क का भुगतान करके अमेरिका में वैध स्थायी निवास की उम्मीद कर सकते हैं। इसे यदि सुलह समझौता पैकेज में शामिल किया गया और कानून में पारित किया गया तो उन हजारों आईटी पेशेवरों को मदद मिलने की उम्मीद है जिन्हें लंबे समय से ग्रीन कार्ड का इंतजार है।ग्रीन कार्ड को आधिकारिक तौर पर स्थायी निवासी कार्ड कहते हैं। यह अमेरिका में प्रवासियों को जारी किया जाने वाला दस्तावेज है जो इस बात का प्रमाण है कि उन्हें स्थायी रूप से अमेरिका में रहने का विशेषाधिकार दिया गया है। प्रतिनिधि सभा न्याय समिति द्वारा जारी बयान के मुताबिक एक रोजगार आधारित अप्रवासी आवेदक 5000 अमेरिकी डॉलर का पूरक शुल्क अदा कर स्थायी निवासी कार्ड हासिल कर सकता है।फोर्ब्स पत्रिका की रिपोर्ट के अनुसार ईबी-5 श्रेणी (प्रवासी निवेशक) के लिए शुल्क 50,000 डॉलर है। ये प्रावधान 2031 में समाप्त हो रहे हैं। एक परिवार आधारित प्रवासी के लिए जो अमेरिकी नागरिक द्वारा प्रायोजित है और जिसकी प्राथमिकता तिथि दो वर्ष से अधिक है, उन्हें ग्रीन कार्ड हासिल करने के लिए 2500 डॉलर का भुगतान करना होगा।यदि आवेदक की प्राथमिकता तिथि दो वर्ष के भीतर नहीं है लेकिन उसका देश में उपस्थित रहना जरूरी है तो उन्हें 1500 अमेरिकी डॉलर का बतौर पूरक शुल्क भुगतान करना होगा। यह आवेदक द्वारा भुगतान किए गए किसी भी प्रशासनिक प्रसंस्करण शुल्क के अतिरिक्त होगा।🏦 *कासिमपुर हादसा:रेलवे अफसरों ने किया निरीक्षण, प्रबंधन को ठहराया जिम्मेदार*कासिमपुर में रविवार दोपहर 250 मेगावाट से 660 मेगावाट को तेल के डिब्बे लेकर आ रही मालगाड़ी का डिब्बा ट्रैक पर से उतर गया था, जिसकी जांच करने सोमवार को रेलवे विभाग की टीम आई। टीम ने पाया घटना प्रबंधन की लापरवाही से हुई है। इसके लिए प्रबंधन को जिम्मेदार ठहराते हुए जुर्माना लगाया। रेलवे विभाग के अधिकारियों ने ट्रैक का निरीक्षण कर तमाम खामियां निकालते हुए घटना का जिम्मेदार परियोजना प्रबंधन को ठहराते हुए पटरी से उतरे डिब्बे में आई क्षति को देखते हुए साठ हजार का जुर्माना लगाया। टीम ने पहले मजदूरों से पटरी से उतरे डिब्बे के बारे में पूछा। संतोषजनक उत्तर न मिलने पर मौके पर परियोजना प्रबंधन से अधिकारियों को बुलवाया लेकिन प्रबंधन की तरफ से कोई अधिकारी नहीं पहुंचा।वहीं टै्रक के पास रेलवे के नियम को दर किनार कर हो रहे अतिक्रमण पर भी सवाल उठाएं। रेलवे अधिकारियों ने बताया इलेक्ट्रिक लाइन से सात मीटर की परिधि में खाली रहनी चाहिए लेकिन यहां पर ऐसा नहीं है। साथ ही नए ट्रैक पर अधिक घुमाव पर भी सवाल खड़े किए। इस सबंध में कोल यार्ड के अधीक्षण अभियंता सुधीर कुमार ने कुछ भी बताने से इन्कार कर दिया। इस सबंध में रेलवे विभाग के टूंडला के डीटीएम के पीआरओ ने बताया परियोजना प्रबंधन खुद घटना का जिम्मेदार है। रेलवे अपने क्षतिग्रस्त डिब्बे का हर्जाना वसूलेगा।🏦 *अलीगढ़ में डेंगू के मरीजों में 20 फीसद बच्चे, बुखार ने भी घेरा*कोरोना की संभावित तीसरी लहर में बच्चों को खतरा बताया गया है, लेकिन उससे पहले ही मासूमों पर मौसमी बीमारियां अपना प्रकोप दिखा रही हैं। सरकारी व निजी अस्पतालों की ओपीडी में डेंगू, मलेरिया व अन्य संक्रामक बीमारियों से ग्रस्त मरीजों में बच्चों की संख्या भी काफी है। डेंगू की ही बात करें तो अब तक 27 मरीजों में से छह बच्चे भी पाजिटिव आए। वहीं, बुखार ने भी घेर लिया है। दो बच्चों की मृत्यु तक हो चुकी है। ऐसे में विशेषज्ञ बच्चों को इन बीमारियों से बचाव व उपचार के लिए टिप्स दे रहे हैं।किलकारी हास्पिटल के संचालक व सीनियर चाइल्ड स्पेशलिस्ट डा. विकास मेहरोत्रा ने बताया कि कोविड का खतरा कम होते ही मौसमी बीमारियों का प्रकोप शुरू हो गया। दो तरह के मरीज ज्यादा हैं। ओपीडी में तेज बुखार से पीड़ित बच्चे आ रहे हैं, पेरेंट्स बताते हैं कि दवा से फायदा नहीं हुआ। दूसरे वे हैं, जिनमें हर तरह के लक्षण-दौरे, उल्टी, कमजोरी आदि हैं। हालांकि, घबराएं नहीं, केवल सावधानी बरतनी है।🏦 *भाजपा मीडिया वर्कशॉप में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बोले- हमको लिखने की आदत डालनी पड़ेगी*उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव को युद्ध की तरह लड़ने की सलाह देते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भारतीय जनता पार्टी के मीडिया विभाग को समझाया कि उसकी भूमिका बहुत अहम होगी। प्रदेश से जिला स्तर तक के मीडिया प्रभारी और प्रवक्ताओं को चुनावी मंत्र दिया कि केंद्र और राज्य सरकार द्वारा किए गए विकास व जनकल्याण के काम बार-बार जनता को याद दिलाएं। आगाह किया कि भाजपा सरकार की उपलब्धियों का श्रेय कहीं विरोधी न ले जाएं। वहीं, प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने पाठ पढ़ाया कि ईमानदार नेतृत्व की छवि को निचले स्तर तक पहुंचाना होगा। लगातार उसकी चर्चा करनी होगी।कुछ माह बाद होने जा रहे विधानसभा चुनाव की तैयारी में भाजपा अपने प्रवक्ताओं और मीडिया प्रभारियों के तरकश को मजबूत तर्कों से सजा देना चाहती है। इसके लिए प्रदेश, क्षेत्र और जिला स्तर के प्रवक्ता व मीडिया प्रभारियों की प्रशिक्षण कार्यशाला पार्टी मुख्यालय में आयोजित की गई। इसकी शुरुआत सुबह उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने की, जबकि समापन सत्र को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने संबोधित किया। योगी ने कहा कि जनता स्वीकार कर रही है कि भाजपा सरकार ने जनहित में बहुत काम किया है। इसके बावजूद कई बार हमारे लोग अपनी बात प्रभावी ढंग से मीडिया या किसी बहस में रखने की बजाए बैकफुट पर नजर आते हैं। आम जनता को अपने काम याद दिलाने होंगे।उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश का राजनीतिक एजेंडा बदल दिया है। सात वर्षों में जनकल्याण की जितनी योजनाएं आई हैं, उन पर चर्चा होनी चाहिए। योगी ने मीडिया टीम को समझाया कि गरीबों को प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री आवास योजना में आवास मिले हैं। कुछ लाभार्थी यही समझते होंगे कि प्रधान ने आवास दिया दिया है। प्रधान भाजपा का हो, तब कोई समस्या नहीं, अन्यथा विरोधी हमारे काम का श्रेय ले जाएंगे। ऐसे में जनता को अहसास कराना होगा कि उन्हें आवास और शौचालय मोदी ने दिया है। जनता के लिए कोई भी मुद्दा तभी तक होता है, जब तक काम स्वीकृत न हो, इसलिए शिलान्यास, प्रगति और लोकार्पण तक वह काम जनता को याद दिलाना होगा। सरकार के साढ़े चार वर्ष पूरे होने पर विधानसभा स्तर पर क्षेत्रीय काम की चर्चा जरूर करें।🏦 *अलीगढ़ के खैर में झोलाछाप के इलाज से मासूम की मौत* अलीगढ़-टप्पल रोड पर कोल्ड स्टोर के पास एक झोलाछाप द्वारा इंजेक्शन लगाने के बाद एक मासूम की मौत हो गई। इससे गुस्साए स्वजन ने पहले डाक्टर के खिलाफ जमकर हंगामा किया। इसके बाद रोड पर जाम लगा दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने करीब दो घंटे बाद जाम खुलवाया। बच्चे के पिता ने झोलाछाप के खिलाफ रिपोर्ट लिखाई है। पुलिस ने मकान मालिक को हिरासत में लिया है। डाक्टर फरार है।गांव चमन नगरिया निवासी भीमसेन के तीन वर्षीय पुत्र आर्यन को सर्दी, जुकाम, बुखार की शिकायत हुई तो परिजन उसे नजदीकी क्लीनिक लेकर आए, जहां उपचार के दौरान डाक्टर ने इंजेक्शन लगाया। इसके कुछ देर बाद ही बच्चे की मौत

RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Most Popular

Recent Comments

Hindi