शनिवार, जून 21, 2025
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
होमKanpurखड़ी गाड़ियों से धमकाकर डीजल पेट्रोल लूट लेने वाले अपराधी गिरफ्तार

खड़ी गाड़ियों से धमकाकर डीजल पेट्रोल लूट लेने वाले अपराधी गिरफ्तार

न्यूज़ समय तक कानपुर आज दिनांक 25/26.03.25 की रात्रि को थाना प्रभारी अरौल को सूचना प्राप्त हुई कि खड़ी गाड़ियों से धमकाकर डीजल पेट्रोल लूट लेने वाले अपराधी तत्व इधर से जाने वाले है। सूचना पर प्रभारी अरौल द्वारा चैंकिंग के दौरान एक मारुति स्विफ्ट गाड़ी को रोकने का प्रयास करने पर पुलिस टीम पर फायर किया गया। पुलिस टीम द्वारा उनका पीछा करते हुए आगे के थानों को सूचना दी गई। इस सूचना पर आगे के सभी थाने सक्रिय हो गए। इस दौरान यह मारुति स्विफ्ट आगे बढ़ती हुई शिवराजपुर टोल प्लाजा के पास गांव में उतर गई। काकुपुर निहाल गांव के पास वह मारुति स्विफ्ट आती हुई दिखाई दी जिस पर शिवराजपुर पुलिस टीम द्वारा सक्रियता बरतते हुए उसे रोकने का प्रयास किया गया लेकिन आगे पुलिस टीम से अपने को घिरता देख वह अपराधी अपनी गाड़ी छोड़ कर के भागने लगे। इस दौरान अपराधियों द्वारा पुलिस टीम पर फायर किया गया। *पुलिस टीम द्वारा आत्मरक्षा के लिए गोली चलाई गई जिससे एक अपराधी को पैर में गोली लगी है, जिसका अन्य दो साथी रात्रि का फायदा उठाते हुए फरार हो गए। पूछताछ में अभियुक्त का नाम मोनू उर्फ अजमेंद्र निवासी माधोपुर, फर्रुखाबाद का होना पाया गया है। स्विफ्ट गाड़ी से दो तमंचे, 11 केन, पंप और जाली काटने की आरी बरामद हुई है। अतिशीघ्र ही फरार दोनों अपराधियों को भी गिरफ्तार किया जायेगा। प्रकरण के सम्बन्ध में श्रीमान अपर पुलिस उपायुक्त पश्चिम श्री विजेन्द्र द्विवेदी द्वारा दी गई बाइट।

RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Most Popular

Recent Comments