बुधवार, मार्च 26, 2025
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
होमKanpurखड़िया चूने से बनाई जा रही थी बुखार,शुगर, और डायबिटीज जैसी बड़ी...

खड़िया चूने से बनाई जा रही थी बुखार,शुगर, और डायबिटीज जैसी बड़ी बीमारियों की दवाइयां

न्यूज़ समय तक कानपुर

खड़िया चूने से बनाई जा रही थी बुखार,शुगर, और डायबिटीज जैसी बड़ी बीमारियों की दवाइयां

कानपुर के दो बड़े मेडिकल स्टोर की दवाइयों के सैंपल हुए फेल,कार्यवाही के बाद विक्रेताओं की दुकानों से बिक्री को रोका गया**बिरहाना रोड स्थित ज्ञानवीर निगम ब्रदर्स, रिजुल गुप्त मेडिलाइफ पर 8 अगस्त को पड़ा था छापा, ड्रग इंस्पेक्टर रेखा सचान के अनुसार शहर में बड़े स्तर पर बिक रही थी खड़िया और चूने से बनाई गई दवाइया जानकारी मिलते ही ड्रग डिपार्टमेंट ने मारा छापा, और भी दवाईयों के सैंपल के जांच के लिए लखनऊ भेजा गया है व लाइसेंस भी हो सकता है निरस्त**ड्रग इंस्पेक्टर ओमपाल सिंह ने बताया कि शहर में किसी भी प्रकार की दवाइयां लेते समय पैकेजिंग को सही से देखें व उस विक्रेता से दवाईयों के ओरिजनल बिल ज़रूर ले

RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Most Popular

Recent Comments