शनिवार, सितम्बर 14, 2024
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
होमताजा खबरउत्तर प्रदेशखड़ंजे पर अवैधानिक निर्माण विवाद

खड़ंजे पर अवैधानिक निर्माण विवाद

खड़ंजे पर अवैधानिक निर्माण विवाद फंसा दो *पाटों* के बीच,, एक ओर *संघ* का पेंच तो, दूसरी ओर सत्ता धारी पार्टी नेताओं की पद प्रतीष्ठा, आखिरकार जीत कौन दर्ज कराने में सफल हो सकता है, 🤷‍♂️👆 *सपा सरकार के कार्यकाल दौरान सन् २०१३ में तहसील स्तरीय प्रशासनिक अधिकारियों व पुलिस प्रशासन की मदद से व काफी कडी मशक्कत के बाद बिछवाया गया था इंदलपुर शिवराजपुर गांव में यह खड़ंजा,,,,,,* (२३ जून २०१३ को एक दैनिक समाचार पत्र में प्रकाशित हुई खबर के अनुसार 👆👆)अब यह सवाल भी उठना मुमकिन होगा कि क्या ग्रामीण अपनी मांग अर्थात खड़ंजे पर अवैध निर्माण रोकने में कामयाब हो सकेंगे, या फिर गांव के दबंग किस्म के लोगों व ग्रामीणों के बीच अर्थात दो सिरों के मध्य में ऐसे ही पिस्ते हुए अनवरत झगड़ा फंसाद बर्कार बना रहेगा, एक बार फिर देख लीजिएगा,,,, 👇👇👇साथियों काफी खोजबीन व तहकीकात करने पर मालूम हुआ कि इस खड़ंजे को उखाड़ फेंकने व उसपर अवैध निर्माण व कब्जा आदि समस्याओ को लेकर झगड़ा होना यह आज का विषय नहीं है, यहां इस गांव इंदलपुर शिवराजपुर में यह पुराना विवाद है, इतना ही नहीं, यही मामला सपा शासनकाल में २०१३ में भी हुआ था, जिसका निराकरण उस समय राज्य मंत्री दर्जा प्राप्त उत्तर शासन अरूण कुमारी कोरी के द्वारा निपाटाया भी गया था, जहां उन्होंने तत्कालीन विल्हौर एसडीएम हंसराज यादव को आदेश जारी कर, इस इस खड़ंजे विवाद को सुलझा दिया था, जहां तहसील प्रशासन व क्षेत्रिय पुलिस के द्वारा पैमाईश व भू-माफियाओं के कब्जे से करीब १० विस्वा भूमि ग्राम समाज में निकाली गई थी और उस राज्य वित्त के द्वारा इस खड़ंजे को बिछवाया भी जा चुका था, लेकिन अफसोश की बात वर्तमान सरकार में सत्ता धारी नेताओं का संरक्षण प्राप्त भू माफियाओं व दबंगों द्वारा इस इसे तोड़कर अपना अधिपत्य स्थापित कर कब्जा करने से पीछे नहीं हट सक रहे हैं, और तो और जो भी ग्रामीण इन विषयों का विरोध किया उसके साथ गांव के दबंगों ने घरों में घुस कर लाठी डंडों से मारपीट कर लहुलुहान कर दिया, और भरपूर मात्रा में सत्ता रूढ़ पार्टी का फायदा उठाकर तहसील प्रशासन व पुलिस प्रशासन को अपने आप में नजर कैद कर लिया है, अब यह देखना होगा कि क्या ऐसे में सरकारी जमीनों पर अवैध कब्जा कर उसे क्षति पहुंचाते हुए भरपाई कर सकेंगें, याफिर ऐसे लोगोंयोगी सरकार द्वारा जारी फरमान के जिला प्रसाशन भी कोई कार्रवाई कर सकेगा अथवा भू माफियाओं के हौसले बुलंद ही रहेंगे व झगडे फंसाद ऐसे ही बर्कार बने रहेंगे, और भैया सबका साथ सबका विकास नारा ऐसे ही चलता रहेगा, 🙏

RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Most Popular

Recent Comments

Hindi