न्युज समय तक
क्षेत्राधिकारी ने चौकीदारों को किया सम्मानित
घाटमपुर क्षेत्र ….
घाटमपुर कस्बे में स्थित मंडी समिति के पास बनी क्षेत्राधिकारी ऑफिस में क्षेत्राधिकारी तेज बहादुर सिंह के द्वारा चौकीदारों को सम्मानित किया गया व उन्हें ड्रेस भी वितरण की गई, जानकारी के अनुसार बता दें कि कस्बा स्थित मंडी समिति में स्थित क्षेत्राधिकारी ऑफिस में क्षेत्र के तमाम गांव के चौकीदारों को बुलाकर क्षेत्राधिकारी तेज बहादुर सिंह के द्वारा चौकीदारों को माला पहनाकर सम्मानित किया गया है और ड्रेस भी वितरण कि गई है, इस मौके पर उपस्थित रहे क्षेत्राधिकारी तेज बहादुर सिंह व मनोज भदोरिया ने मिलकर करीब दो दर्जन चौकीदारों का सम्मान किया व क्षेत्राधिकारी तेज बहादुर सिंह के द्वारा चौकीदारों से बताया गया, कि आप हमारे आंख और कान हैं जिससे हमें हर घटनाओं में आप लोगों से आसानी मिलती है, आप लोग एक्टिव रहेंगे तो हम क्राइम करने वालों पर शिकंजा कस सकते हैं, व आप लोगों को बहुत ही मजबूती के साथ अपनी ड्यूटी पर आना होगा, जिससे कि बढ़ती घटनाओं को रोका जा सके, जैसे की चोरी मारपीट अवैध कार्य व महिलाओं पर उत्पीड़न जैसी घटनाओं को देखते ही आप नजदीकी चौकी या थाने पर संपर्क कर घटना की जानकारी प्राप्त कराएं, और मुझ तक भी पहुंचाई जाए यह अपील क्षेत्राधिकारी तेज बहादुर सिंह के द्वारा सभी चौकीदारों से की गई वही सम्मान पाकर चौकीदारों के चेहरों में खुशी देखने को मिली है
