शनिवार, जून 21, 2025
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
होमउत्तर प्रदेशफतेहपुरकौशल सुधार प्रशिक्षण कार्यक्रम योजनान्तर्गत दर्जी व ब्यूटी पार्लर हेतु करें...

कौशल सुधार प्रशिक्षण कार्यक्रम योजनान्तर्गत दर्जी व ब्यूटी पार्लर हेतु करें ऑनलाइन आवेदन

न्यूज समय तक ब्यूरो शिवकरन शर्मा कानपुर देहात *कौशल सुधार प्रशिक्षण कार्यक्रम योजनान्तर्गत दर्जी व ब्यूटी पार्लर हेतु करें ऑनलाइन आवेदन।*कानपुर देहात जिलाधिकारी आलोक सिंह के निर्देशन में जिला खादी ग्रामोद्योग अधिकारी अखिलेश अग्निहोत्री ने बताया कि उ0प्र0 खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड, द्वारा वित्तीय वर्ष 2025-26 मे कौशल सुधार प्रशिक्षण कार्यक्रम योजनान्तर्गत जनपद कानपुर देहात में अनुसूचित जाति के 50 व्यक्तियों को दर्जी, व 25 को ब्यूटी पार्लर में 15 दिवसीय निःशुल्क प्रशिक्षण प्रदान किये जाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। आवेदकों की उम्र की न्यूनतम सीमा 18 वर्ष तथा अधिकतम सीमा 45 वर्ष होगी तथा एक परिवार से एक सदस्य ही आवेदन कर सकते हैं, दिव्यांग, बी0पी 0एल0 परिवार के सदस्यों तथा महिलाओं को प्राथमिकता प्रदान की जाएगी, ग्रामीण क्षेत्र/नगर पंचायत (वर्ष 2001 की जनगणना के अनुसार, जिनकी जनसंख्या 25000 से अधिक न हो) प्रशिक्षण प्राप्त करने हेतु विभागीय वेबसाइट www.upkvib.gov.in के निर्धारित पोर्टल पर इच्छुक अभ्यर्थियों द्वारा आवेदन किया जा सकता है। प्राप्त आवेदनों में से स्कोर कार्ड में निर्धारित 100 अंक में से न्यूनतम 60 अंक या उससे अधिक अंक प्राप्त करने वाले आवेदको का चयन जिला ग्रामोद्योग अधिकारी द्वारा करते हुये सूची प्राचार्य, मण्डलीय ग्रामोद्योग प्रशिक्षण केन्द्र, कालपी जालौन को प्रशिक्षण देने के लिये पोर्टल पर आनलाइन प्रेषित किया जायेगा। इच्छुक अभ्यर्थी अपना आवेदन आनलाइन उपरोक्त पोर्टल पर दिनांक 23.05.2025 तक कर सकते है। विस्तृत जानकारी हेतु जिला ग्रामोद्योग कार्यालय, रनियाँ कानपुर देहात में सम्पर्क कर सकते है।

RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Most Popular

Recent Comments