शनिवार, दिसम्बर 9, 2023
spot_imgspot_imgspot_img
होमउत्तर प्रदेशफतेहपुरकोर्ट के आदेश पर मां ,बेटा और पोते के खिलाफ एससी एसटी...

कोर्ट के आदेश पर मां ,बेटा और पोते के खिलाफ एससी एसटी का लिखा गया मुकदमा

कोर्ट के आदेश पर मां ,बेटा और पोते के खिलाफ एससी एसटी का लिखा गया मुकदमा

तीन माह पहले मेड तोड़कर कब्जे को लेकर हुआ था विवादश्रीराम अग्निहोत्री न्यूज़ समय तक ब्यूरो फतेहपुर फतेहपुर असोथर थाना क्षेत्र के जरौली गांव में तीन माह पहले खेत का मेड तोड़कर कब्जे को लेकर विवाद हुआ था। जानकारी अनुसार कुशमा देवी पत्नी कामराज पासवान निवासी जरौली थाना असोथर की रहने वाली है। जो कि कुशमा देवी के ससुर संकठा प्रसाद जमीन बैनामा कराई थी। जिसमें बच्चू सिंह पुत्र राजबहादुर, शिवम पुत्र बच्चू सिंह और मीरा सिंह पत्नी राजबहादुर सिंह ने मेड तोड़कर एक बीघा जमीन पर कब्जा कर लिया था। जिसमें राजस्व टीम और पुलिस ने मौके पर जाकर निशान लगवाकर मेड बंधवा दिया था। जिसके मुताबिक 19 अगस्त 2023 को करीब एक बजे दिन में मौके पर जाकर अपने ससुर वाली जमीन पर मेड बंधवा रही थी। तभी बच्चू सिंह, शिवम सिंह और मीरा देवी ने मेड बांधने को मना करने लगे। जिस पर कुशमा देवी के न मानने पर बच्चू सिंह ने ललकारते हुए व जातिसूचक गालियां देते हुए कहा साली पासिन ऐसे तू नहीं मानेगी। इसको निर्वस्त्र कर पूरा गांव घुमाया जाए, तब यह मानेगी। यह कहते हुए बच्चू सिंह और शिवम सिंह ने कुशमा देवी के ऊपर हमला कर मारपीट करते हुए अर्धनग्न कर दिया और घसीट कर गांव की ओर ले जाने लगे। इसी दौरान घर से खेत आ रहे कुशमा देवी के ससुर व अन्य लोगों ने देखा तो ललकारा, तब ठाकुर बच्चू सिंह और शिवम सिंह ने कुशमा देवी के ससुर के साथ मारपीट शुरू कर दी। मारपीट के दौरान बच्चू सिंह की मां मीरा सिंह भी आ गई और उसने भी जातिसूचक गालियां देते हुए मारपीट किया। तीनों लोगों ने कुशमा देवी व संकठा प्रसाद को दोबारा मेड बांधने आए तो पासियों तुमको जिंदा नहीं छोड़ेंगे। बच्चू सिंह और शिवम सिंह दबंग किस्म के लोग हैं। थाने में कुशमा देवी की रिपोर्ट दर्ज नहीं की गई। जिस पर कुशमा देवी ने 20 और 21 अगस्त 2023 को पुलिस अधीक्षक को लिखित सूचना दी। लेकिन रिपोर्ट दर्ज न होने पर कुशमा देवी ने कोर्ट की शरण ली। कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया।थाना प्रभारी प्रमोद कुमार मौर्य ने कहा कि कोर्ट के आदेश पर मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है।

RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Most Popular

Recent Comments