कोरोना प्रोटोकॉल को मद्देनजर रखते हुए मनाया जाएगा स्वतंत्रता दिवस
मैनपुरी: 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस कोविड प्रोटोकाल के पालन के साथ मनाया जाएगा। डीएम ने बुधवार को इस संबंध में निर्देश जारी किए हैं। इसमें हर विद्यालय में 18 वर्ष से अधिक आयु वाले 20 छात्रों की उपस्थिति में ध्वजारोहण कराने को कहा गया है। इसके अलावा प्रभातफेरी, रन फार यूनिटी जैसे पारंपरिक आयोजन भी होंगे।
बुधवार को कलक्ट्रेट सभागार में तैयारी के संबंध में हुई बैठक में डीएम महेंद्र बहादुर सिंह ने कहा कि 15 अगस्त को सुबह छह बजे जिला क्रीड़ा अधिकारी के संयोजन में स्टेडियम से ब्रह्मदेव मंदिर होते हुए वापस स्टेडियम तक तीन किमी की रन फार यूनिटी का आयोजन होगा। सुबह सात बजे नगर पालिका परिषद प्रांगण में शहीदों के चित्रों पर माल्यार्पण होगा और शहर में प्रभातफेरी निकाली जाएगी। सभी सरकारी, गैर सरकारी कार्यालय, निजी प्रतिष्ठानों पर ध्वजारोहण, राष्ट्रगान सहित देशभक्ति की भावना से ओतप्रोत कार्यक्रम होंगे। शिक्षण संस्थाओं में भी ध्वजारोहण और अन्य कार्यक्रम होंगे। हर गांव, कस्बे और शहर के विद्यालयों में ये आयोजन होने हैं। इसमें ग्राम शिक्षा समिति के सदस्य और 18 वर्ष तक की उम्र के अधिकतम 20 बच्चों को शामिल किया जाएगा। सुबह 11 बजे जिला अस्पताल में मरीजों को फल वितरण, निश्शुल्क रक्त जांच शिविर का आयोजन होगा। मलिन बस्तियों में विशेष सफाई अभियान चलाया जाएगा।
शाम पांच बजे से नगर पालिका, कलक्ट्रेट, पुलिस लाइन, देवी मेला प्रागंण में स्थापित शहीद स्मारकों, विकास खंडों के शहीद स्मारकों पर बैंडबाजे के साथ पुष्प चक्र अर्पण कार्यक्रम किया जाएगा। इसके बाद नगर पालिका प्रागंण में राष्ट्रीय एकता पर विचार गोष्ठी व कवि सम्मेलन का आयोजन कराया जाएगा। इससे पहले 13 अगस्त से 15 अगस्त तक शहरी क्षेत्र में विशेष सफाई अभियान भी चलेगा। डीएम ने सभी आयोजन में कोविड प्रोटोकाल का पालन करने के निर्देश दिए हैं।
बैठक में पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार राय, अपर जिलाधिकारी बी. राम, मुख्य चिकित्साधिकारी डा. पीपी सिंह, क्षेत्राधिकारी नगर अभय राय आदि उपस्थित रहे।