गुरूवार, जनवरी 16, 2025
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
होमअपना देशकोटपूतली: बोरवेल में फंसी 3 साल की मासूम चेतना

कोटपूतली: बोरवेल में फंसी 3 साल की मासूम चेतना

न्यूज़ समय तक जैपुर कोटपूतली: बोरवेल में फंसी 3 साल की मासूम चेतना को बोरवेल में फंसे लगभग 18 घंटे होने जा रहे, पूरी रात SDRF और NDRF की टीम रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटी रही, तमाम प्रशासनिक अमले के साथ जयपुर ग्रामीण और दौसा की SDRF टीम, किशनगढ़ से पहुंची NDRF की टीम मोर्चा संभाल रही, बोरवेल में फंसी चेतना को बाहर निकालने के लिए तीन प्रयास किए गए, पहले हुक डाल कर किया प्रयास, जो चेतना के कपड़ों में उलझकर वापस आ गया, फिर एल नुमा यंत्र डाल कर किया प्रयास, लेकिन इन प्रयासों में भी नहीं मिली सफलता, अब तीसरी बार शिकंजा नुमा यंत्र लटका कर बच्ची को निकालने का किया जा रहा प्रयास, रेस्क्यू टीम को मौके पर तकनीकी समस्या का भी सामना करना पड़ रहा, बोरवेल में इंस्ट्रूमेंट डालने से थोड़ी थोड़ी मिट्टी गिर रही मासूम चेतना के ऊपर, मिट्टी गिरने से कैमरे में चेतना की तस्वीर भी धुंधली होती जा रही, चेतना के दादाजी का कहना ‘जल्द से जल्द चेतना को निकाला जाए बाहर, घर के बाहर खेलते समय 750 फीट गहरे बोरवेल में गिर गई थी मासूम चेतना, बोरवेल में लगभग 160 फीट की गहराई पर चेतना फंसी हुई।

RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Most Popular

Recent Comments

Hindi