कानपुर
जनप्रतिनिधि मस्त जनता पर पडी़ अधिक रेट की मार, केस्को प्रबंधन के बिल समायोजन का दावा फेल**74% ही हो सकी केस्को की बिलिंग, रेट स्लैब बढ़ने से 2 लाख उपभोक्ता परेशान**1 लाख 30 हजार बिजली उपभोक्ताओं की नहीं हो सकी रीडिंग, बढे़ बिजली रेट से 2 लाख उपभोक्ता पीड़ित**केस्को रेट स्लैब का उपभोक्ता पर पड़ा बोझ, बढे़ बिजली बिल लेकर उपभोक्ता काट रहें केस्को के चक्कर*देर हुई बिलिंग का खामियाजा अब जनता पर दिखने लगा है 5 तारीख से 20 तारीख के बीच में 95% बिलिंग होती थी वो अब 25 तारीख में भी मात्र 74% रह गई हैऐसे में जिन बिजली उपभोक्ताओं की देर से रीडिंग हुई वो बढे़ रेट स्लैब से बिल देकर सीधे केस्को सबस्टेशन की ओर भाग रहें हैं केस्को प्रबंधन ने यह दावा किया था कि देर से रीडिंग होने पर बिल समायोजित कर बनाया जाऐगा लेकिन केस्को के सारे दावे फेल साबित हुए हैं 1 लाख 30 हजार बिजली उपभोक्ताओं के तो बिल ही नहीं बन सकें ऐसे में लॉकडाउन में उनपर बढे़ बिजली बिल की मार पडीं है