श्रीराम अग्निहोत्री न्यूज़ समय तक ब्यूरो फतेहपुर
फतेहपुर।बिंदकी नगर के लंका रोड केवटरा मोहल्ला में होने वाले श्री राम मेला महोत्सव की तैयारियां जोरों पर चल रही है।नगर के विभिन्न मोहल्ले में आयोजकों के द्वारा आमंत्रण पत्र देकर नगर वासियों को आमंत्रित किया जा रहा है।तीन दिवसीय राम मेला महोत्सव 7 नवंबर से 9 नवंबर तक चलेगा जिसमें प्रथम दिवस शोभा यात्रा के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ होगा।द्वितीय दिवस लक्ष्मण शक्ति,रावण वध के साथ तृतीय दिवस पुरुस्कार वितरण एवं रात्रि जागरण का आयोजन किया जाएगा।व्यवस्था देख रहे अंशुल गुप्ता ने बताया कार्यक्रम को भव्य स्वरूप देने के लिए लंका रोड से ही दो मुख्य द्वार बनाये जा रहे है।कार्यक्रम के संयोजक समाजसेवी लक्ष्मीचंद्र ओमर उर्फ मोना ने बैठक लेकर सभी पदाधिकारियों को जिम्मेदारी बाँट दी है।