न्यूज़ समय तक कानपुर
कृषक सम्मान समारोह में वितरित हुए कृषि यंत्र और सहायता राशि कानपुर रनगर, 11 जुलाई, 2025_कृषक सम्मान समारोह में वितरित हुए कृषि यंत्र और सहायता राशि आपको बताते चलें नवीन गल्ला मंडी स्थल, नौबस्ता में शुक्रवार को आयोजित भव्य समारोह में उत्तर प्रदेश सरकार के उद्यान, कृषि विदेश व्यापार एवं विपणन राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दिनेश प्रताप सिंह ने किसानों को सम्मानित करते हुए ‘मुख्यमंत्री कृषक उपहार योजना’ और ‘मुख्यमंत्री खेत-खलिहान अग्निकांड दुर्घटना सहायता योजना’ के अंतर्गत लाभान्वित कृषकों को कृषि यंत्र और सहायता राशि प्रदान की। कार्यक्रम में चयनित कृषकों को लकी ड्रा और बंपर ड्रा के माध्यम से आधुनिक कृषि उपकरण भेंट किए गए, जिनमें 35 हार्सपावर क्षमता वाले 5 ट्रैक्टर, 6 पावर ट्रिलर, 9 पावर ड्रिवेन हारवेस्टर/रीपर, 12 किर्लोस्कर पम्पिंग सेट (8 हार्स पावर), 18 पावर स्प्रेयर, 2 पावर विनोइंग फैन, 18 मिक्सर ग्राइंडर, 30 सोलर पावर पैक और 43 इंच के 18 स्मार्ट टेलीविजन शामिल हैं।इसके अतिरिक्त खेत-खलिहान अग्निकांड दुर्घटना सहायता योजना के अंतर्गत 33 प्रभावित कृषकों को शासन द्वारा निर्धारित मानकों के अनुसार आर्थिक सहायता राशि के चेक भी प्रदान किए गए। वही मंत्री दिनेश प्रताप सिंह ने इस अवसर पर कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार किसानों के हितों के लिए सतत प्रयत्नशील है। सरकार का लक्ष्य है कि कृषि कार्य को आधुनिक तकनीक से जोड़ा जाए और किसी भी संकट की स्थिति में किसानों को त्वरित राहत मिले। उन्होंने कहा कि मंडी परिषद द्वारा संचालित योजनाएं किसानों और व्यापारियों के जीवन में ठोस बदलाव ला रही हैं। शासन की मंशा के अनुरूप सभी योजनाएं पारदर्शिता और संवेदनशीलता के साथ लागू की जा रही हैं।मंत्री जी ने मंच से किसानों और व्यापारियों को संबोधित करते हुए कहा कि यदि मंडी समिति से संबंधित किसी प्रकार की समस्या है तो वह उसे सीधे उठाएं, उसका समाधान प्राथमिकता पर किया जाएगा। उन्होंने मंडी परिसर में मौजूद लोगों से संवाद करते हुए विभागीय योजनाओं की विस्तार से जानकारी दी और भरोसा दिलाया कि सरकार हर समय किसान के साथ खड़ी है।इस अवसर पर एम.एल.सी. अविनाश सिंह चौहान, पूर्व विधायक रघुनन्दन सिंह भदौरिया, भाजपा कानपुर दक्षिण जिलाध्यक्ष शिवराम सिंह, मंडी परिषद कानपुर के उप निदेशक संजय कुमार सिंह, मंडी सचिव विजिन कुमार बालियान मंडी, पंकज कुशवाहा अध्यक्ष ज्ञानेश मिश्रा प्रदेश अध्यक्ष भारतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल सहित बड़ी संख्या में किसान, व्यापारी, जनप्रतिनिधि, मंडी समिति के अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे। समारोह उत्साह, गरिमा और सफलता के साथ सम्पन्न हुआ।



