किसान यूनियन के ब्लॉक अध्यक्ष ने बीडीओ दिया समस्याओं का ज्ञापन
जल्द ही समस्याओं के निस्तारण की की मांग
श्रीराम अग्निहोत्री
न्यूज़ समय तक ब्यूरो चीफ फतेहपुर
फतेहपुर जिले के भारतीय किसान यूनियन (अराजनीतिक ) के हसवा ब्लॉक अध्यक्ष उमेश सिंह परमार ने कई समस्याओं को ज्ञापन खंड विकास अधिकारी हसवा को दिया साथ ही अवगत कराया कि जल्द से जल्द समस्याओं का निस्तारण किया जाए नहीं तो किसान समस्याओं को लेकर एक बड़ा आंदोलन करेंगे !
वही खंड विकास अधिकारी वीरेंद्र कुमार वर्मा ने भी जल्द से जल्द समस्याओं के निस्तारण के लिए ब्लॉक के सचिवों को निर्देश दिए गए हैं! हसवा ब्लॉक अध्यक्ष ने प्रमुख उमेश सिंह समस्याओं में ब्लॉक के मंडसराय गांव में सोहनलाल के दरवाजे लगे हैंडपंप के रिबोर, रामपुर थरियांव मैं के सीतापुर गांव में बनी गौशाला से गायों को बाहर निकाला जा रहा है! ऐसा बिल्कुल भी नहीं होना चाहिए !जिससे किसानों को नुकसान रोका जा सके चोरी-छिपे अन्ना जानवरों को गौशाला से बाहर निकाला जा रहा है! जो किसान हित में नहीं है !साथ ही अगली समस्या में ग्राम मुराव में शिवप्रताप दरवाजे लगा हैंडपंप रिबोर जल्द से जल्द कराया जाए! इसके साथ ही समस्याओं को लेकर जो पहले ज्ञापन दिए गए हैं उनका भी निस्तारण शीघ्र अतिशीघ्र किया जाए
इस मौके पर किसान यूनियन के ब्लॉक अध्यक्ष उमेश सिंह सहायक खंड विकास अधिकारी शिवाकांत बाजपेयी, एपीओ नितिन श्रीवास्तव, सचिव दीपक तिवारी, शिव प्रकाश सिंह, विधाभूषण, अरूण कैथल,ब्रजेश श्रीवास्तव , विपिन कुमार, अन्य कर्मचारी मैहजूद रहे!
