शनिवार, सितम्बर 14, 2024
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
होमअपना देशकिसान को धमकी देने पर दरोगा समेत चार पर दर्ज हुआ मुकदमा

किसान को धमकी देने पर दरोगा समेत चार पर दर्ज हुआ मुकदमा

न्यूज़ समय तक

ब्यूरो फतेहपुर नागेंद्र पांडे

किसान को धमकी देने पर दरोगा समेत चार पर दर्ज हुआ मुकदमा

कोर्ट के आदेश पर ललौली थाने में लिखा गया मुकदमा

फतेहपुर
ललौली थाना क्षेत्र के ललौली कस्बा निवासी मनीष कुमार पुत्र महेश साहू ने आरोप लगाया कि खनन कारोबारी अजीत गुप्ता निवासी बाँदा एवम अन्य कुछ लोगो ने उसकी माँ के नाम दर्ज अढ़ावल गांव के खाता संख्या 86के गाटा नम्बर 321 पर उसके सह खातेदार कृपानाथ मिश्रा निवासी कोंडार के साथ मिलकर जबरिया कब्जा कर अपनी मोरम खदान के लिए रास्ता बना लिया था , जबकि संयुक्त खाते की इस जमीन का कोई बंटवारा नही हुआ था ,

प्रार्थी ने जब इस मामले में 6फरवरी 2019को मौके जाकर बिरोध जताने की कोशिश की तो खनन कारोबारी एवम अन्य लोगो ने ललौली थाने के उपनिरीक्षक शैलेंद्र राय के साथ मिलकर उसके साथ गाली गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दी
प्रार्थी ने इसकी सूचना स्थानीय ललौली थाने में दी थी लेकिन कोई कार्यवाही न होने पर प्रार्थी ने 14फरवरी 2019को तत्कालीन पुलिस अधीक्षक के यहां भी प्रार्थना पत्र दिया था लेकिन वहाँ भी सुनवाई न होने पर पीड़ित किसान ने न्यायालय की शरण ली,
न्यायालय के आदेश के बाद आरोपी दरोगा शैलेंद्र राय, अजीत गुप्ता समेत चार लोगों के खिलाफ 504, 506 की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया

RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Most Popular

Recent Comments

Hindi