न्यूज़ समय तक
ब्यूरो फतेहपुर नागेंद्र पांडे
किसान को धमकी देने पर दरोगा समेत चार पर दर्ज हुआ मुकदमा
कोर्ट के आदेश पर ललौली थाने में लिखा गया मुकदमा
फतेहपुर
ललौली थाना क्षेत्र के ललौली कस्बा निवासी मनीष कुमार पुत्र महेश साहू ने आरोप लगाया कि खनन कारोबारी अजीत गुप्ता निवासी बाँदा एवम अन्य कुछ लोगो ने उसकी माँ के नाम दर्ज अढ़ावल गांव के खाता संख्या 86के गाटा नम्बर 321 पर उसके सह खातेदार कृपानाथ मिश्रा निवासी कोंडार के साथ मिलकर जबरिया कब्जा कर अपनी मोरम खदान के लिए रास्ता बना लिया था , जबकि संयुक्त खाते की इस जमीन का कोई बंटवारा नही हुआ था ,
प्रार्थी ने जब इस मामले में 6फरवरी 2019को मौके जाकर बिरोध जताने की कोशिश की तो खनन कारोबारी एवम अन्य लोगो ने ललौली थाने के उपनिरीक्षक शैलेंद्र राय के साथ मिलकर उसके साथ गाली गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दी
प्रार्थी ने इसकी सूचना स्थानीय ललौली थाने में दी थी लेकिन कोई कार्यवाही न होने पर प्रार्थी ने 14फरवरी 2019को तत्कालीन पुलिस अधीक्षक के यहां भी प्रार्थना पत्र दिया था लेकिन वहाँ भी सुनवाई न होने पर पीड़ित किसान ने न्यायालय की शरण ली,
न्यायालय के आदेश के बाद आरोपी दरोगा शैलेंद्र राय, अजीत गुप्ता समेत चार लोगों के खिलाफ 504, 506 की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया