शुक्रवार, सितम्बर 22, 2023
spot_imgspot_imgspot_img
होमKanpurकिसान आत्महत्या मामले में रजिस्ट्री कराने मुख्य अभियुक्त राहुल जैन की दिल्ली...

किसान आत्महत्या मामले में रजिस्ट्री कराने मुख्य अभियुक्त राहुल जैन की दिल्ली से हुई गिरफ्तारी ,

न्यूज़ समय तक

चकेरी अपडेट

—————————

  • किसान आत्महत्या मामले में रजिस्ट्री कराने मुख्य अभियुक्त राहुल जैन की दिल्ली से हुई गिरफ्तारी , 25 लाख की कीमत दिखाकर करोड़ों की जमीन की रजिस्ट्री थी कराई

-घर छोड़कर अलग अलग होटलों में रह रहा था राहुल जैन , 3 दिन से कानपुर पुलिस की दो टीम नोएडा, दिल्ली गाजियाबाद में 24 घंटे सक्रिय थी , पूरी रात ढूंढती रही पुलिस टीम, सुबह सुबह मिली सफलता।

  • 24 घंटे के भीतर कानपुर लाकर न्यायालय से लिया रिमांड

-अपने भाई और CA को लगा रखा था पैरवी में, कानपुर, प्रयागराज, लखनऊ घूम घूम कर कर तलाश रहे थे मदद।

  • सभी अभियुक्त प्रिय रंजन दिवाकर को ही मानते थे अपना लीडर ,मास्टरमाइंड दिवाकर ने मुकदमे के बाद पुराने दोस्त राहुल जैन को छोड़ा उसके हाल पर, नही किया कोई संपर्क
  • अन्य अभियुक्तों के भी बारे में मिल रही है जानकारी , पीछे लगी है पुलिस, जल्द आयेंगे परिणाम। गिरफ्तारी न होने की दशा में तूफानी गति से होगी कुर्की की कार्यवाही। कुर्की के लिए संपत्ति चिन्हित किया जाना शुरू

-अभियुक्त शिवम चौहान के ख़िलाफ़ एक अन्य मामले में भी मैनपुरी से निकल चुका है वारंट

  • अपने सरकारी गनर को छोड़ शिवम चौहान हो रखा है फरार
  • विवेचना का कार्य तीव्रता से जारी , कभी भी हो सकती है अन्य अभियुक्तों की गिरफ़्तारी
RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Most Popular

Recent Comments