नयूज समय तक बलरामपुर/ परसिया स्थिति सरकारी गोदाम में इन दिनों भारी कमी देखने को मिला आपको बता दें कि किसानों कि फसल के लिए खाद कि आवश्यकता चरम पर हें लेकिन गोदामों पर अनुपलब्धता ने किसानों कि चिंता बढ़ा दी क्षेत्रिय किसानों। का कहना है कि हम लोग रोजाना गोदाम के चक्कर लगाते हैं लेकिन उन्हें खाद नहीं मिल पाती है वहीं दुसरी ओर क्षेत्र के लाइसेंस धारी विक्रेता पर आरोप हैं खाद को गोदाम पर छूपा के रखते हैं और बाद में ऊंचे दामों पर बेच देते हैं जिसमें कुछ विक्रेता और गोदाम कर्मी कि मिलीभगत भी बताते हैं किसानों का आरोप है जल्द ही बहाल किया जाये नयूज समय तक रिपोर्टर दिलीप त्रिपाठी सादुल्ला नगर बलरामपुर



