गुरूवार, जून 8, 2023
spot_imgspot_imgspot_img
होमKanpurकिशोरी का शव पेड़ पर लटकता हुआ मिला।

किशोरी का शव पेड़ पर लटकता हुआ मिला।

न्यूज समय तक

एक किशोरी का शव पेड़ पर लटकता हुआ मिला।

थाना बरौर के देव ब्रह्मापुर गांव में हुई उपरोक्त घटना, घटना के बाद मृतका के परिजनों के बीच मचा कोराहम।

घटना की सूचना पर क्षेत्राधिकारी डेरापुर रविकांत जी गौड़ ने पूरे मामले की बड़ी ही बारीकी के साथ की छानबीन फॉरेंसिक टीम ने भी मौके पर पहुंच कर संकलित किए आवश्यक साक्ष्य।

कानपुर देहात… बरौर थाना क्षेत्र के देव ब्रह्मापुर गांव की इंटरमीडिएट की एक छात्रा का गांव के बाहर एक पेड़ में लटकता हुआ शव मिला जबकि वहां पर कुछ दूर पर उसका बैग व मोबाइल रखा हुआ पाया गया परिजनों ने रात में किशोरी को सुनियोजित ढंग से बुलाने के बाद उसकी हत्या का आरोप लगाया है घटना की सूचना पर मौके पर पहुंचे क्षेत्राधिकारी डेरापुर रविकांत गौड़ ने पूरे मामले की छानबीन की तथा फील्ड यूनिट की टीम को बुला कर घटनास्थल से आवश्यक साक्ष्य संकलित किए तत्पश्चात पुलिस ने मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा रविवार को तीनों की पैनल टीम ने मृतका के शव का पोस्टमार्टम किया पोस्टमार्टम के दौरान उसके आत्महत्या करने की पुष्टि हुई है… प्राप्त जानकारी के आधार पर बरौर थाना क्षेत्र के देवब्रह्मापुर गांव के रहने वाले रामपाल की 17 वर्षीय पुत्री प्रिया इंटरमीडिएट की छात्रा है सुबह उसका शव गांव के ही आकाश कटियार के खेत के पास खड़े एक बेरी के पेड़ पर लटकता हुआ मिला खेतों की ओर गए उसके चाचा मन्नूलाल ने उसका शव फांसी पर लटका देख कर उपरोक्त मामले की जानकारी अपने परिजनों को दी घटना की सूचना मिलते ही मृतका के परिजनों के बीच कोराहम मच गया देखते ही देखते घटनास्थल पर ग्रामीणों का हुजूम इकट्ठा हो गया मृतका के परिजनों ने प्रिया की गर्दन बेरी की डाल में बंधी होने तथा उसके जमीन पर बैठा दिखने पर उसकी हत्या का आरोप लगाया घटना की जानकारी मिलते ही क्षेत्राधिकारी डेरापुर फॉरेंसिक टीम एवं भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और पूरे मामले की काफी बारीकी से छानबीन करनी शुरू की घटनास्थल से कुछ दूर पर प्रिया का बैग व मोबाइल तथा ₹8000 नगद रखे हुए मिले घटनास्थल पर डाग स्क्वायड लाया गया खोजी कुत्ता कुछ दूर जाने के बाद भटक गया जबकि और फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल से आवश्यक साक्ष्य संकलित किए घटना के संबंध में मृतक के परिजनों नेशनिवार की रात में परिजनों को बिना बताए प्रिया कपड़े मोबाइल वार उपाय आदि लेकर पास के गांव के ही उसके स्कूल में पढ़ने वाले दोस्त के बुलावे पर चुपचाप घर से जाने की बात कही है उन्हीं लोगों द्वारा प्रिया की हत्या किए जाने काफी मृतका के परिजनों द्वारा आरोप लगाया गया है वही मृतका के शव का पोस्टमार्टम तीन डॉक्टरों की पैनल टीम से कराया गया उपरोक्त टीम में शामिल डॉ सिद्धार्थ गोपाल शर्मा, डॉ अमित सिंह ,डॉ प्रीति ने वीडियोग्राफी के बाद पोस्टमार्टम करने के बाद उसकी मौत की वजह हैंगिंग बताया है वहीं दुष्कर्म की संभावना पर स्लाइड सुरक्षित कर पुलिस को जांच कराने के लिए सौंप दिए गए हैं थाना प्रभारी बरौर ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद उपरोक्त मामले में अग्रिम होगी

RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Most Popular

Recent Comments