सोमवार, दिसम्बर 2, 2024
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
होमउत्तर प्रदेशफतेहपुरकाली माता मंदिर में दीपावली के पावन पर्व पर 1000दीप जलाकर...

काली माता मंदिर में दीपावली के पावन पर्व पर 1000दीप जलाकर दीपोत्सव धुमधाम से मनाया गया

न्यूज समय तक बलरामपुर 1000 दीयो से जगमगाया काली माता मंदिर सादुल्ला नगर स्थानीय क्षेत्र के घोरी पुर भिरवा में स्थित काली माता मंदिर में दीपावली के पावन पर्व पर 1000दीप जलाकर दीपोत्सव धुमधाम से मनाया गया इस दौरान मंदिर के प्रांगण को दीपों से सजाया था दोपहर से कार्यकर्ता दीप उत्सव मनाने के तैयारी में जुड़ गये थे शाम होते ही मंदिर के चारों तरफ मिट्टी के लिये का जगमग प्रकाश बिखर गया दीपोत्सव की रोशनी से मंदिर का वातावरण अत्यंत सुरम्य नजर आ रहा था आयोजकों ने एक दुसरे को दीपावली कि बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए भगवान कि पूजा अर्चना किए कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन से हुई और दीपावली के महत्व पर प्रकाश डाला गया गांव के पूर्व प्रधान राजेश कुमार तिवारी ने बताया कि दीपावली केवल रोशनी का त्योहार नहीं है आपसी भाईचारा एवं अच्छाई की जीत का प्रतीक है दीपों से सजे ईस आयोजन का मुख्य उद्देश्य समाज में एकता प्रेम भाईचारा का सन्देश फैलाना है इस उत्सव में हमें ऐसा लग रहा है जैसा पुरा गांव एक परिवार बनकर इस पर्व को मना रहा है यहां का माहौल बहुत ही खुशहाली और आनदमयी है इस अवसर पर श्री प्रकाश तिवारी ने पुजा अर्चना मां लक्ष्मी कि शुरुवात कि एवं भक्त गण श्री वैभव तिवारी श्री बब्लू तिवारी विशाल तिवारी विनीत तिवारी श्री राजेश तिवारी गांव के सभी भक्त गण मौजुद रहे

RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Most Popular

Recent Comments

Hindi