शनिवार, दिसम्बर 9, 2023
spot_imgspot_imgspot_img
होमउत्तर प्रदेशफतेहपुरकारागार में निरू़द्ध कैदी निखारेंगे अपना कौशल

कारागार में निरू़द्ध कैदी निखारेंगे अपना कौशल

कारागार में निरू़द्ध कैदी निखारेंगे अपना कौशल

श्रीराम अग्निहोत्री न्यूज़ समय तक ब्यूरो चीफ फतेहपुर

फतेहपुर जिला कारागार फतेहपुर में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा कैदियों को स्किल डेवलपमेंट कार्यक्रम के अर्न्तगत कौशल प्रशिक्षण प्रदान कर उनको समाज की मुख्य धारा में जोडने के उद्देश्य से जन शिक्षण संस्थान फतेहपुर द्वारा वायरमैन के प्रशिक्षण का शुभारम्भ किया गया। प्रशिक्षण का शुभारम्भ अपर जिला जज अर्पणा त्रिपाठी एवं सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण रोमा गुप्ता द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलन एवं फीता काट कर किया गया। जन शिक्षण संस्थान फतेहपुर के निदेशक विजय कुमार श्रीवास्तव द्वारा कैदियों को जन शिक्षण संस्थान द्वारा चलने वाले प्रशिक्षण के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान किया। उक्त कार्यक्रम में जेल अधीक्षक मो0 अकरम खान ने कैदियों को अपने प्रशिक्षण को गंभीरता से लेते हुए पूरा करने के लिए प्रोत्साहित किया। अपर जिला जज अर्पणा त्रिपाठी ने कैदियो को सम्बोधित करते हुए कहा कि आज आपको जन शिक्षण संस्थान एवं जेल अधीक्षक महोदय के प्रयास से यह अवसर मिला है तो आज से आप लोग अपने आपको डिप्लोमा इंजीनियर की तरह महसूस करे और अपने को सही मार्ग पर चलने की शपथ लें। कैदियों को सम्बोधित करते हुए सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण रोमा गुप्ता ने कहा कि आप सब अपने कौशल को निखार कर समाज की मुख्य धारा में शामिल होने का प्रयास करें। उक्त कार्यक्रम में जेलर संजय चंद्र डिप्टी जेलर अंजनी कुमार के प्रयास एवं सहयोग अत्यन्त सराहनीय रहें।

RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Most Popular

Recent Comments