अपडेट—कानपुर__गुजैनी नेशनल हाईवे में हुआ दर्दनाक सड़क हादसा।तेज़ रफ़्तार ट्रेलर ने डंफर में पीछे से मारी टक्कर।टक्कर के बाद डंपर डिवाइडर तोड़ विपरीत दिशा में पलटा।ट्रेलर और डंपर दोनों के चालक केबिन में फंसे।हादसे के बाद राहगीर और पुलिस दोनों चालकों को निकालने का कर रही प्रयासक्रेन आने के बाद दोनों चालको को निकाल कर पहुँचाया गया अस्पतालअस्पताल ले जाते वक्त एक चालक की हुई मौतगुजैनी थाना क्षेत्र के कानपुर झाँसी हाइवे की घटना।
