न्यूज़ समय तक कानपुर
कानपुर हनुमंत बिहार थाना पुलिस ने एक नाबालिक सहित दो चोरों को किया गिरफ्तार दो दिन पूर्व महिला टीचर के यहां हुई थी चोरी,सीसीटीवी में चोर हुए थे कैदचोरों ने महिला के घर से 50 हजार नगद और 18 लाख के जेवर किए थे पार पूर्व में भी आरोपी जा चुके हैं जेल,नशे की हालत में घटना को दिया था अंजाम पुलिस टीम ने आरोपियों के पास से चोरी किया हुआ 90 प्रतिशत माल किया बरामद सीसीटीवी की मदद से 2 दिन में हुआ खुलासा,टीम को 25 हजार का इनाम दिया जाएगा