न्यूज समय तक बिल्हौर ब्यूरो शिवाजी पांडेय न्यूज कानपुर के चौबेपुर में आज दिनांक 28/11/2024 को सुबह 8.30 बजे बस संख्या UP 77 N 6646 जो कानपुर से रसूलाबाद जा रही थी प्रतापपुर नहर के पास बस की स्टेयरिंग फेल हो जाने के कारण पलट गई, किसी प्रकार की कोई जनहानि नहीं हुई है, सभी सवारी सुरक्षित हैं, ओर मौके पर थाना चौबेपुर पुलिस पहुंच गई।