गुरूवार, जनवरी 16, 2025
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
होमKanpurकानपुर से झींझक जा रही बस अनियंत्रित होकर पलटी, सवारियों को आई...

कानपुर से झींझक जा रही बस अनियंत्रित होकर पलटी, सवारियों को आई मामूली चोटें

न्यूज समय तक ब्यूरो शिवकरन शर्मा कानपुर देहात कानपुर से झींझक जा रही बस अनियंत्रित होकर पलटी, सवारियों को आई मामूली चोटें। कस्बा क्षेत्र के कुडरा गांव के पास कानपुर से झींझक जा रही यात्रियों से भरी बस अनियंत्रित होकर पलट गई घटना गहलों के पास से गुजर रही रिंद नदी के पास हुआ जहा बस अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराते हुए 5 फ़ीट नीचे पलटी बस में 35 से अधिक यात्री सवार थे सभी यात्रियों को मामूली चोटें आई हैं जिसमे 6 से अधिक यात्री गंभीर रूप से घायल हुए घटना के समय कंडक्टर और बस चालक नशे में धुत थे घटना होते ही दोनों मौके से फरार हो गए सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र शिवली में इलाज के लिए लाया गया। *पुलिस कर रही जांच* आपको बता दे कि बस कानपुर से झींझक की ओर आ रही थी जो शुक्ला बस सर्विस की बस है बस संख्या UP 79 T 5201 है। घटना के बाद मौके पर सैकड़ों ग्रामीण एकत्रित हो गए ग्रामीणों द्वारा दी गई सूचना के बाद यूपी 112 पुलिस के साथ स्थानीय थाना पुलिस की टीम पहुँची बताया जा रहा है कि बस चालक नशे में धुत था उसके द्वारा लापरवाही पूर्ण बस चलाने की वजह से यह दुर्घटना हुई। बस चालक मौके से फरार हो गया, मामले में रूरा थाना पुलिस जांच कर रही है। *नशे में धुत था बस ड्राइवर जिसके कारण हुआ हादसा।* यात्रियों से जब हमने बात की तब पता चला कि बस चालक काफी नशे में था जिसके कारण बस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे बने 5 फिट गहरे गड्ढे में पलट गई बस पलटने के बाद बस में सवार यात्रियों की चीख पुकार सुन मौके पर पहुंचे सैकड़ों ग्रामीण वहां मौजूद हो गए जिनकी सहायता से सभी यात्रियों को सुरक्षित बस से निकाल कर दूसरे वाहनों द्वारा उनके गंतव्य तक पहुंचाया जाने लगा जिनको ज्यादा चोटें आई थीं उनके लिए एंबुलेंस बुलवाकर उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शिवली भेज दिया गया। कुछ प्रत्यक्ष दर्शियों की माने तो घटना का मुख्य कारण नशे में धुत ड्राइवर द्वारा अपने आप को नियंत्रण में न रख पाने की वजह से हुआ सवारियों का कहना ये था कि घटना इतनी भयानक थी कि पलक झपकते ही बस हादसे का शिकार हो गई हम सब अपने अपने गंतव्य को जा रहे थे और कई लोग इतने गंभीर हैं कि उन्हें शायद अस्पताल से कुछ दिन छुट्टी की ना मिल पाए।

RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Most Popular

Recent Comments

Hindi