न्यूज़ समय तक कानपुर सेन्ट जोसेफ सीनियर सेकेंडरी स्कूल का वार्षिकोत्सव
कानपुर सेन्ट जोसेफ सीनियर सेकेंडरी स्कूल का 60 वा वार्षिकोत्सव समारोह विधालय परिषद में बहुत घूम घाम से मनाया गया। जिसमें मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने शिरकत किया। आर सी इलाहाबाद को डायोसिस विशप व डाक्टर लुईस मसखरह के साथ दीप प्रज्ज्वलित किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत , स्वागत गीत से हुई। फेथ लव एंड सर्विस को सराहा गया।सपाउटस आफ रिदब डांडिया नृत्य को देखकर आये अभिभावकों ने जमकर तालियां बजाईं। अस्तिव की खोज नाटक प्रस्तुत किया गया। गुजरात की संस्कृति को अतिथियों ने सराहा। कठपुतली का नृत्य भी आकर्षित का केंद्र बिंदु रहा। विकस आफ होप का मघुर गायन को सराहा। उत्तर प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने बच्चों व शिक्षक व शिक्षिकाओ को सम्मानित किया। आये अतिथियों को धन्यवाद सिस्टर मोनिस वर्गीय ने दिया। इसमें प्रमुख रूप से सिस्टर अलीमा,सीमा तिवारी,आरती,पुष्पा जैकब आदि लोग मौजूद रहे।राघा भाटिया संवाददाता