कानपुर
ब्रेकिंग प्रयाग राज से चलकर कानपुर सेंट्रल स्टेशन पहुंचे जीआरपी एसपी सिद्धार्थ शंकर मीणा कानपुर सेंट्रल स्टेशन के पास बनी जीआरपी बैरिक का किया निरीक्षण।रेलवे आउटर में यात्रियों के साथ हो रही घटनाओं को लेकर जल्दी उस पर लगाया जाएगा अंकुश।वही जीआरपी थाने के माल खाने ब रिकार्ड रूम की फाइल चेक किया।जीआरपी थाने के सभी पुलिस कर्मियों के साथ करी मीटिंग के दौरान सीओ जीआरपी कमरुल हसन मौजूद रहे।