न्यूज़ समय तक कानपुर दक्षिण ब्रेकिंग*कानपुर सागर हाइवे पर दिखा तेज रफ्तार का कहर।बिधनू में हुआ भीषण सड़क हादसातेज रफ्तार रोडवेज बस ने बाइक सवार तीन युवकों को मारी टक्कर।टक्कर से दो लोगों की मौके पर मौत की सूचना अन्य तीसरा गंभीर रूप से हुआ घायल।घायल को रिफर किया जा रहा है।टक्कर मारने के बाद रोडवेज बस में फसी बाइक।बस चालक ने बाइक को एक किलोमीटर तक घसीटा।सूचना पर बिधनू पुलिस मौके पर पहुंची हैं।*बिधनू थाना क्षेत्र अंतर्गत अफजलपुर के पास की घटना*



