न्यूज़ समय तक कानपुर__सजेती पुलिस ने 24 घंटे के अंदर कर दिया वाहन चोरी का खुलासा दबोचे गए दो शातिर वाहन चोर**पकड़े गए अभियुक्त दीपक निषाद व राशिद हैं।**दोनों अभियुक्तों के पास से एक अदद हीरो स्पलेंडर बाइक व एक अदद ड्रीम युगा बाइक बरामद हुई है।**दोनों अभियुक्तों ने बेहरम बाबा के मेले से वाहन चोरी को अंजाम दिया था।**सजेती थानाध्यक्ष कमलेश राय के नेतृत्व में उप निरीक्षक गौरव शौलिया, ललित कुमार,कादिर खान, अंशुल कुमार व हेड कांस्टेबल गौरव भदौरिया ने ये सराहनीय कार्य किया है।*
