न्यूज समय तक ब्यूरो शिवाजी पांडेय न्यूज कानपुर सचेंडी से कानपुर सचेडी थाना अन्तर्गत क्षेत्र भौति खेड़ा में हुई निर्मम हत्या मृतक जनपद औरैया ग्राम लखना सहार थाना अन्तर्गत क्षेत्र निवासी बाल गोविंद जो पेशे से मजदूर था की सुबह तड़के सिर कुचल कर हत्या कर दी गई मृतक पिछले तीन वर्षों से अपने पत्नि, बच्चों के साथ भौंती खेड़ा में रह रहा था और मजदूरी कर जीवन गुजर बसर कर रहा था, बताया जाता है कि मृतक शराब पीने का लती था, किसी कारणवस सुबह अपने घर के पास तख्त पर गंभीर अवस्था में मरा पाया गया डीसीपी वेस्ट राजेश सिंह के अनुसार पुलिस कार्यवाही जारी है और क्षेत्रीय लोगों से भी संपर्क कर मामले की जानकारी की जा रही है, शंकानुसार किसी नज़दीकी ने इस वारदात को अंजाम दिया है, जल्द ही पुलिस कार्यवाही के बाद खुलासा किया जाएगा फॉरेंसिक टीम और डॉग स्क्वॉड द्वारा भी कार्यवाही कर मामले में छानबीन जारी है