न्यूज़ समय तक कानपुर_संदिग्ध परिस्थितियों में गोली लगने से कोटेदार की हुई मौत कोटेदार महेंद्र कुमार अवस्थी ने स्वयं की लाइसेंसी रिवॉल्वर से मारी गोली _सूत्र देर रात लाइसेंसी बंदूक से गोली लगने के कारण गंभीर रूप से घायल हो गया था कोटेदार…परिजनों ने आनन फानन में कराया निजी अस्पताल में भर्ती.जहाँ के डॉक्टरों ने किया हैलेट रेफर.हैलेट के डॉक्टरों ने कोटेदार को किया मृत घोषित.शिवराजपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत बिलहन गांव का है पूरा मामला।