कानपुर शहर छोड़कर भाग निकले बिजली ठेकेदारों के सभी बैंक खाते सीज
न्यूज़ समय तक अपराधियों के सीज रूपयों से होगा केस्को संविदा कर्मचारियों को भुगतान *ईपीएफओ घोटाले में केस्को महामंत्री दिनेश सिंह भोले ने दर्ज कराई थी ठेकेदारों के खिलाफ एफआईआर* *मेसर्स बालाजी इंजीनियरिंग वर्क, मेसर्स श्री बालाजी मल्टीसर्विस, मेसर्स कृष्ण कॉटेज बिल्डर्स फर्मो के खाते सीज किए गए**केस्को महामंत्री दिनेश सिंह भोले ने अपर पुलिस आयुक्त प्रशासन एवं कानून व्यवस्था श्री हरीश चन्दर से मुलाकात के बाद केस्को संविदा कर्मचारियों का बयान एसीपी कर्नलगंज पुलिस अधिकारियों को दर्ज कराया*आज कानपुर शहर में बिजली संविदा कर्मचारियों का ईपीएफ घोटाले करने वाले एक भी ठेकेदार नहीं है या तो वो शहर छोड़कर भाग निकले हैं या फिर उनके बैंक खातों को पुलिस ने सील कर दिया हैकेस्को संविदा कर्मचारियों में हर्ष और उल्लास है कि वर्षों से उनके ईपीएफ पर डाका डालने वालों का केस्को महामंत्री दिनेश सिंह भोले ने बहुत बुरा हाल कर दिया है इसमें कई केस्को अधिकारियों के नाम भी समाने आए हैंकेस्को महामंत्री दिनेश सिंह भोले ने बताया कि बिजली संविदा कर्मचारियों के करीब ढेड़ करोड़ रुपये की वसूली आरोपियों के बैंक खातों से होकर कोर्ट में जमा होगी कोर्ट के माध्यम से पीडित संविदा कर्मचारियों को वितरित होगी