न्यूज़ समय तक कानपुर विधायक ने पुल निर्माण पर अधिकारियों को चेताया निर्माणाधीन पुल को निर्माण निगम और क्षेत्रीय विधायक सुरेंद्र मैथानी ने किया निरीक्षण आई आई टी रिपोर्ट के अनुसार दरारें पड़ने की हो सकती है संभावना, विधायक ने जताई अधिकारियों पर नाराज़गी, कहा कि आम जनमानस के जीवन के साथ नहीं होना चाहिए किसी भी प्रकार से कोई खिलवाड़, दिए सख़्त आदेश**पुल का मैपिंग कराकर, वर्तमान स्थिति की गुणवत्ता को आई आई टी के इंजीनियर से जांच करवाई थी, जिसमें कि विधायक को जांच के दौरान पुल में कमियां नज़र आई, तो सख़्त रवैया अपनाते हुए अधिकारियों की लगाई क्लास**विधायक ने अधिकारियों से कहा कि आम जनमानस को भविष्य में किसी भी प्रकार से अगर कोई समस्या आई तो सभी पर ठोस कड़ी कार्यवाही होगी**वहीं निर्माण निगम अधिकारियों ने अपनी सफाई देते हुए कहा कि जैसे ही मेट्रो के पिलरों का काम समाप्त होता है वैसे ही पुल निर्माण का कार्य तेज़ी से शुरू करवा दिया जाएगा और लगभग इसी वर्ष पुल का काम भी पूरा हो जाएगा**विधायक ने निगम अधिकारियों को बताया कि किसी भी प्रकार की पुल निर्माण में कोई दरारें न आ सके इस पर खासा ध्यान रखना चाहिए