कानपुर दक्षिण ब्रेकिंग :-
कानपुर मे नहीं रुक रहा हत्याओं का सिलशिला
बर्रा 2 सब्जी मंडी में कार में बैठे युवक की कार सवार बदमाशों ने गोली मार कर की हत्या।
बाजार के बीचों बीच गोली मारकर छात्र की बदमाशो ने की हत्या।
ताबड़तोड़ गोली चलने से बाजार में मचा हड़कंप।
स्थानीय लोग युवक को मोटरसाइकिल से लाद कर अस्पताल लेकर पहुँचे।
अस्पताल में डाक्टरो ने युवक को किया मृत घोषित
हत्या का कारण नही हो सका स्पष्ठ,भारी पुलिस फोर्स मौके पर मौजूद।
बर्रा पुलिस की लापरवाही से हुई युवक की हत्या।
पुलिस के लचर रवैये के कारण दबंगो के हौंसले हैं बुलंद।
बर्रा थाना क्षेत्र के बर्रा 2 इलाके की घटना।
कल भी दिन दहाड़े पुरानी रंजिस को लेकर व्यापारी कि दिन दहाड़े दबंगो ने ताबड़तोड़ गोलियां चलाकर कर दी थी हत्या |